जामताड़ाः जिले में साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसके तहत कर्माटाड़ और बागडेहरी थाना क्षेत्र से 5 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कर्माटांड़ थाना बाजार के रहने वाले साइबर अपराधी विनोद कुमार मंडल को पकड़ा है.
अपराधियों के पास से पुलिस ने ढेर सारे मोबाइल सेट, फर्जी सिम और कई बैकों के पासबुक के साथ कीमती कार सहित लाखों रुपए बरामद किए हैं. साइबर अपराधियों के गढ़ माने जाने वाले जामताड़ा जिले में पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है.
साइबर क्राइम में काफी शातिर माने जाने वाले अपराधियों को पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना पर साइबर डीएसपी की अगुवाई में टीम गठित कर अपराधी के घर पर छापेमारी की गई. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 5 मोबाइल सेट, 7 फर्जी सिम, फर्जी एटीएम कार्ड और कई बैंकों के पासबुक बरामद किए. साथ ही नगद 3 लाख 65 हजार रुपये बरामद किए.
ये भी पढ़ें- वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर लापरवाह है झारखंड पुलिस, एसपी नहीं लेते हैं रुचि
पुलिस ने बाग डेहरी थाना क्षेत्र से चार साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. चारों अपराधियों के नाम मिंटू मंडल, गोवर्धन गोप, माधव गोप, और काजल बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से 12 मोबाइल,14 सिम कार्ड और पासबुक बरामद किए हैं.
जिला पुलिस कप्तान शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पकड़े गए सभी साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से पैसे ठगने का काम करते थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिलती थी, जगह बदलते रहने के कारण इन्हें पकड़ना मुश्किल हो रहा था. आखिरकार इन्हें पकड़ लिया गया है. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.