ETV Bharat / state

नए साल के जश्न में डूबा रहा जामताड़ा, पिकनिक स्पॉट पर जमकर लोगों ने की मस्ती

नए साल का लोगों ने जमकर स्वागत किया. नए साल के जश्न में जामताड़ा डूबा रहा. साथ ही पिकनिक स्पॉट पर दोस्तों और परिवार के साथ लोगों ने जमकर मौज मस्ती की.

People have fun at picnic spot in jamtara
नए साल के जश्न में डूबा रहा जामताड़ा, पिकनिक स्पॉट पर जमकर लोगों ने की मस्ती
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 6:23 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 7:16 PM IST

जामताड़ाः नए साल 2021 का लोगों ने जमकर स्वागत किया, जैसे ही रात के 12:00 बजे खासकर नौजवान सड़क पर उतर आए और आतिशबाजी कर नए साल का बम पटाखे के साथ स्वागत किया, तो वहीं सुबह से ही पिकनिक स्पॉट पर दोस्तों और परिवार के साथ लोगों ने जमकर मौज मस्ती की.

देखें पूरी खबर

पर्वत विहार लादना डैम में उमड़ी सैलानियों की भीड़

जामताड़ा के पर्वत विहार पर्यटन स्थल के रूप में विकसित लादना डैम के अलावे विभिन्न पिकनिक स्पॉट अजय नदी, मालनचा पहाड़ और करमदाहा घाट में काफी संख्या में लोगों ने अपने परिवार बच्चों के साथ पिकनिक मनाया और प्रकृति का आनंद लिया. वहीं नौका बिहार का भी आनंद लिया. सैलानी खासकर बच्चे काफी उत्साह में नए साल मनाएं. बच्चों और सैलानियों का कहना था कि वह खूब मस्ती कर रहे हैं. उन्हें काफी आनंद मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- टाटा स्टील प्लांट में काम करने आए 11 विदेशी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने होटल को किया सील

नए साल के जश्न जहां पर्यटक स्थल पर लोग मना रहे थे. मौज मस्ती कर रहे थे, तो वहीं कुछ बच्चे मिठाई बेचकर रोजगार करने में लगे हुए थे. इस दौर में अपने परिवार और घर के लिए कुछ पैसे कमाने के जुगत में दिखे. नए साल के जश्न की नको ई चिंता थी और न कोई मस्ती. ऐसे में बच्चे का कहना था कि नए साल की मस्ती कर रहे हैं, इसके साथ ही अपनी मिठाईं भी बेच रहे हैं.

जामताड़ाः नए साल 2021 का लोगों ने जमकर स्वागत किया, जैसे ही रात के 12:00 बजे खासकर नौजवान सड़क पर उतर आए और आतिशबाजी कर नए साल का बम पटाखे के साथ स्वागत किया, तो वहीं सुबह से ही पिकनिक स्पॉट पर दोस्तों और परिवार के साथ लोगों ने जमकर मौज मस्ती की.

देखें पूरी खबर

पर्वत विहार लादना डैम में उमड़ी सैलानियों की भीड़

जामताड़ा के पर्वत विहार पर्यटन स्थल के रूप में विकसित लादना डैम के अलावे विभिन्न पिकनिक स्पॉट अजय नदी, मालनचा पहाड़ और करमदाहा घाट में काफी संख्या में लोगों ने अपने परिवार बच्चों के साथ पिकनिक मनाया और प्रकृति का आनंद लिया. वहीं नौका बिहार का भी आनंद लिया. सैलानी खासकर बच्चे काफी उत्साह में नए साल मनाएं. बच्चों और सैलानियों का कहना था कि वह खूब मस्ती कर रहे हैं. उन्हें काफी आनंद मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- टाटा स्टील प्लांट में काम करने आए 11 विदेशी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने होटल को किया सील

नए साल के जश्न जहां पर्यटक स्थल पर लोग मना रहे थे. मौज मस्ती कर रहे थे, तो वहीं कुछ बच्चे मिठाई बेचकर रोजगार करने में लगे हुए थे. इस दौर में अपने परिवार और घर के लिए कुछ पैसे कमाने के जुगत में दिखे. नए साल के जश्न की नको ई चिंता थी और न कोई मस्ती. ऐसे में बच्चे का कहना था कि नए साल की मस्ती कर रहे हैं, इसके साथ ही अपनी मिठाईं भी बेच रहे हैं.

Last Updated : Jan 1, 2021, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.