जामताड़ा: कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंदों को इस वैश्विक महामारी में सरकार की सहायता के लिए जामताड़ा के लोग आगे आकर सहयोग कर रहे हैं. इसके तहत जामताड़ा के एक पीडीएस डीलर ने 10,000 रूपए का सहयोग मुख्यमंत्री राहत कोष में किया है, जिसका चेक जिले के उपायुक्त को सौंपा.
इस वैश्विक महामारी में जरूरतमंदों के लिए सरकार की सहायता के लिए जामताड़ा के लोग आगे आ रहे हैं. जामताड़ा के लोग सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना हाथ बढ़ाया है. जामताड़ा जिला के फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पीडीएस डीलर ने 10000 का चेक जामताड़ा जिला के उपायुक्त को मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम सौंपा. उपायुक्त ने कहा कि पीडीएस डीलर जिले के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने 10000 का सहयोग मुख्यमंत्री राहत कोष में किया है. इसके अलावा उन्होंने जिले के समर्थ लोगों को ही इस विकट परिस्थिति में मुख्यमंत्री राहत कोष में जरूरतमंदों के लिए आर्थिक सहयोग राशि प्रदान करने का आह्वान भी किया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में लॉकडाउन के दौरान हैं परेशान तो ईटीवी भारत बनेगा आपकी आवाज
बता दें कि करोना वायरस को लेकर पूरे 21 दिनों तक लगाए गए इस लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंदों को सहयोग और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर संस्था सरकार और पुलिस-प्रशासन की तरफ से कार्य किए जा रहे हैं. राशन वितरण का काम किया जा रहा है, भोजन की व्यवस्था भी कराई जा रही हैं. तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री राहत कोष में लोग अपना सहयोग प्रदान कर दान दे रहे हैं.