जामताड़ा/पाकुड़/लातेहार/गुमला: झारखंड के कई जिलों में वेतनमान और नियमावली लागू करने की मांग को लेकर पारा शिक्षक सड़क पर उतर रैली निकाली और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वे अपने वेतनमान और नियमावली लागू करने को लेकर लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है.
जामताड़ा में सैकड़ों की संख्या में पारा शिक्षक एकजुट हुए और हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर शहर में रैली निकाली. पारा शिक्षकों ने सरकार पर वादाखिलाफी और धोखा करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 17 जनवरी को पारा शिक्षकों के वेतनमान लागू करने को लेकर सरकार के साथ समझौता हुआ था, लेकिन अभी तक लागू नहीं हुआ है. इसे लेकर पारा शिक्षकों ने 5 सितंबर तक सरकार के साथ हुए समझौते को नियमावली और वेतनमान लागू करने की मांग की है. अगर 5 सितंबर तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आगे वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
ये भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: पारा शिक्षक रामेश्वर यादव हुआ बर्खास्त, रसोईया के साथ हुई थी मारपीट
वहीं, पाकुड़ में सैंकड़ो पारा शिक्षकों ने रविवार को सड़क पर उतर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले निकाले गये जनाक्रोश रैली सह न्याय यात्रा में जिले के सभी 6 प्रखंडो के पारा शिक्षकों ने हिस्सा लिया. इस रैली के जरिए पारा शिक्षक सेवा स्थायी करने और समान काम के लिए समान वेतन का लाभ देने की मांग कर रहे थे.
वहीं, मोर्चा के जिलाध्यक्ष चितरंजन भंडारी ने कहा कि सरकार ने नियमावली बनाने और मांगों को पूरा करने के लिए तीन महीने का वक्त लिया था, लेकिन 8 महीने बीत जाने के बाबजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार पारा शिक्षकों की भावना के साथ न केवल खिलवाड़ कर रही है, बल्कि वादाखिलाफी भी कर रही है. जिला सचिव एजाज उल हक ने कहा कि सरकार ने हमारी मांगें पूरी नहीं की तो आने वाले दिनो में उग्र आंदोलन किया जायेगा.
ये भी पढ़ें-पारा चिकित्सा कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठे, कहा- मांगें पूरी नहीं होने तक चलेगा अनशन
लातेहार में भी सरकार पर वादाखिलाफी और तानाशाही का आरोप लगाकर पारा शिक्षकों ने आंदोलन शुरू कर दिए हैं. रविवार को जिले भर के पारा शिक्षक लातेहार जिला मुख्यालय में जुटे और न्याय यात्रा निकालकर सरकार से पारा शिक्षकों की मांग को पूरी करने की अपील की.
गुमला में भी एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की राज्य कमेटी के आह्वान पर गुमला जिला इकाई के द्वारा जिला मुख्यालय में न्याय यात्रा निकाली गई और झारखंड सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में पारा शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की. वहीं, पारा शिक्षक संघ गुमला इकाई के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी 5 सितंबर तक सरकार के द्वारा किए जाने वाले समझौता को देखा जा रहा है उसके सांसद और विधायक जहां भी जाएंगे, वहां उन्हें काला झंडा पारा शिक्षकों के द्वारा दिखाया जाएगा, साथ ही सरकार के द्वारा कराए जाने वाला जनगणना और चुनाव ड्यूटी के कार्य का पारा शिक्षक विरोध करेंगे.