जामताड़ा: आदिवासी संथाल समाज के आराध्य देव माने जाने वाले मरांग गुरु को लेकर सोशल मीडिया में रिलीज किए गए गीत में आपत्तिजनक शब्द से संबोधन किए जाने पर जामताड़ा के आदिवासी संथाल समाज के लोगों में आक्रोश है. लोगों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: बेफिक्र सफर कीजिए 'मेरी सहेली' के साथ, नन्हें फरिश्तों को भी पहुंचाया जा रहा घर
गाने के माध्यम से ठेस पहुंचाने का आरोप
रिलीज गीत में आदिवासी संथाल समाज के सृष्टिकर्ता जो आदिवासी संथाल समाज में सबसे बड़े देवता माने जाते हैं, उन्हें आपत्तिजनक शब्द से संबोधित किया गया है. आदिवासी समाज ने इस गीत को लिखने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. आदिवासी समाज के लोगों का कहना था कि ईस्टर पर्व के मौके पर सोशल मीडिया पर गाना रिलीज किया गया था. गाने में आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल से उन्हें ठेस पहुंची है. लोगों ने आदिवासी समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेक पहुंचाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.