जामताड़ा: मानवता को शर्मसार करने वाली, मां की ममता को कलंकित करने वाली एक घटना विद्यासागर रेलवे स्टेशन के पास घटी. जहां कार्टन में भर कर किसी मां ने अपने बच्चे को फेंक दिया. जिसकी लाश पुलिस ने बरामद की है.
कार्टन में शव
बता दें कि विद्यासागर रेलवे स्टेशन के पास एक कार्टन रस्सी से बंधा लावारिस हालत में पड़ा हुआ था. आते जाते लोगों की नजर पड़ी. शक होने पर कार्टन को खोलकर देखा तो कार्टन के अंदर एक नवजात शिशु का शव पाया गया. तुरंत इसकी सूचना रेलवे पदाधिकारी और पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें- इस कंपनी ने 33 बैंकों को लगाया 47, 204 करोड़ का चूना, झारखंड में भी लगा रहा था प्लांट
रेलवे और स्थानीय पुलिस में कानूनी पेंच
रेलवे और स्थानीय पुलिस कानूनी पेंच को लेकर माथापच्ची घंटो करते रहे. रेल पुलिस ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. स्थानीय पुलिस बाद में मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को कब्जे में लिया और जामताड़ा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा.