ETV Bharat / state

जामताड़ा में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ, जागरुकता रथ को किया गया रवाना

जामताड़ा में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में सही पोषण का महत्व बताया गया. इस मौके पर उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ को रवाना किया.

National Nutrition Fortnight inaugurated in Jamtara
जामताड़ा में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 9:52 AM IST

जामताड़ा: समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई भवन में मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया गया. इस मौके पर कई पकवानों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और पोषण स्टॉल भी लगाया गया. कार्यक्रम में लोगों को सही पोषण के महत्व की जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें-सरायकेला में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य शुरू, 25 करोड़ की लागत से बनेगा प्लांट

महिलाओं को पोषण की जानकारी जरूरी

सेविका की ओर से पोषण पर आधारित गाना प्रस्तुत कर सही पोषण के महत्व पर जानकारी दी गई. खासतौर पर बच्चों की ओर से रंग बिरंगे मनमोहक नृत्य प्रदर्शित किए गए. उपायुक्त ने महिलाओं को सही पोषण लेने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अधिकतर महिलाएं घर पर सभी के लिए भोजन बनाती हैं. अगर महिलाओं को सही पोषण के बारे में जानकारी नहीं होगी, तो उनके परिवार के लोगों को पौष्टिक आहार कैसे मिलेगा. ऐसे में परिवार के लोग बीमार हो सकते हैं. इतना ही नहीं, बच्चे कुपोषण का भी शिकार हो सकते हैं.

गोद भराई और पोषण पकवान प्रतियोगिता का आयोजन

इस मौके पर कार्यक्रम में गर्भवती माताओं की गोद भराई की गई और जिलास्तरीय पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण स्टॉल प्रतियोगिता और पोषण पकवान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. जिसमें सभी प्रखंडों से पोषण पर आधारित संदेश जनक स्टॉल प्रस्तुत किए गए. इसके बाद विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ भी रवाना किया गया. जिला उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ को रवाना किया. रथ रवानगी का मुख्य उद्देश्य गांव-गांव जाकर पोषण से संबंधित महिलाओं और बच्चों को जागरूक करना है.

जामताड़ा: समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई भवन में मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया गया. इस मौके पर कई पकवानों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और पोषण स्टॉल भी लगाया गया. कार्यक्रम में लोगों को सही पोषण के महत्व की जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें-सरायकेला में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य शुरू, 25 करोड़ की लागत से बनेगा प्लांट

महिलाओं को पोषण की जानकारी जरूरी

सेविका की ओर से पोषण पर आधारित गाना प्रस्तुत कर सही पोषण के महत्व पर जानकारी दी गई. खासतौर पर बच्चों की ओर से रंग बिरंगे मनमोहक नृत्य प्रदर्शित किए गए. उपायुक्त ने महिलाओं को सही पोषण लेने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अधिकतर महिलाएं घर पर सभी के लिए भोजन बनाती हैं. अगर महिलाओं को सही पोषण के बारे में जानकारी नहीं होगी, तो उनके परिवार के लोगों को पौष्टिक आहार कैसे मिलेगा. ऐसे में परिवार के लोग बीमार हो सकते हैं. इतना ही नहीं, बच्चे कुपोषण का भी शिकार हो सकते हैं.

गोद भराई और पोषण पकवान प्रतियोगिता का आयोजन

इस मौके पर कार्यक्रम में गर्भवती माताओं की गोद भराई की गई और जिलास्तरीय पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण स्टॉल प्रतियोगिता और पोषण पकवान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. जिसमें सभी प्रखंडों से पोषण पर आधारित संदेश जनक स्टॉल प्रस्तुत किए गए. इसके बाद विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ भी रवाना किया गया. जिला उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ को रवाना किया. रथ रवानगी का मुख्य उद्देश्य गांव-गांव जाकर पोषण से संबंधित महिलाओं और बच्चों को जागरूक करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.