जामताड़ाः विधायक इरफान अंसारी ने पिछले कुछ महीने पहले जिस रेलवे ओवरब्रिज का रिक्शा चलाकर उद्घाटन किया था. उसी रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन शनिवार को सांसद सुनील सोरेन ने किया. दरअसल, ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया था और उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा था. ओवरब्रिज का उद्घाटन नहीं होने से आमलोग परेशान थे. इस परेशानी को देखते हुए विधायक इरफान अंसारी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और उद्घाटन कर यातायात सामान्य कर दिया था.
यह भी पढ़ेंः जामताड़ा में कांग्रेस विधायक ने रिक्शा चालक से करवा दिया ROB का उद्घाटन, बीजेपी सांसद ने की FIR की मांग
जामताड़ा में रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर करोड़ों की लागत से रेलवे ओवरब्रिज बनाया गया, ताकि आमलोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो सके. ओवरब्रिज बनने के बाद किसी कारण से विधिवत उद्घाटन नहीं हो रहा था. शनिवार को दुमका सांसद सुनील सोरेन पहुंचे और रेलवे प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ओवरब्रिज का विधिवत उद्घाटन करते हुए राष्ट्र के नाम समर्पित किया. सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि विधायक ने प्रोटोकॉल के विरुद्ध उद्घाटन किया था. उन्होंने कहा कि आमलोगों की परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री की मदद से ओवरब्रिज बनाया गया. इस ओवरब्रिज के बनने से लाखों लोगों लाभान्वित होंगे.
जामताड़ा से मिहिजाम जाने वाली एनएच 419 पर रेलवे क्रॉसिंग है. इस क्रॉसिंग के ऊपर आसनसोल रेलमंडल की ओर से रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कराया गया. ओवरब्रिज बनने के बाद श्रेय लेने को लेकर होड़ मच गई. यही वजह है कि कांग्रेस विधायक ने श्रेय लेने के लिए रिक्शा चलाकर उद्घाटन कर दिया. फिर बीजेपी कैसे पीछे रहने वाली थी. ओवरब्रिज बनने के महीनों बाद रेल प्रशासन की ओर से विधिवत समारोह आयोजित कर उद्घाटन किया. आसनसोल रेलमंडल के डीआरएम परमानंद शर्मा ने कहा कि विधायन के अपनी मर्जी से उद्घाटन किया था.