जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी सह कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कृषि कानून को लेकर किसानों के चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. विधायक इरफान अंसारी ने कृषि कानून को किसान विरोधी और काला कानून बताया है.
इसे भी पढे़ं: जामताड़ा विधायक ने की जिले में एयरपोर्ट बनवाने की मांग, कहा- कर चुके हैं बात
विधायक इरफान अंसारी करेंगे किसान सम्मेलन
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि बीजेपी किसानों को बर्बाद करना चाहती है, जिसके लिए कानून बनाया गया वही खुश नहीं है. विधायक ने कहा कि जिसने किसान को छेड़ा है वह बर्बाद हुआ है. उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस खड़ी है. उन्होंने कहा कि 23 तारीख को अपने आवास परिसर में किसान सम्मेलन का कार्यक्रम करेंगे और बहुत जल्द ही पूरे झारखंड से किसान दिल्ली कूच करेंगे. कई राजनीतिक दल भी किसानों के समर्थन में कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं.