जामताड़ा: प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक इरफान अंसारी ने एकबार फिर विवादित बयान दिया है. विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से भाजपा के चुने गए नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को मान्यता नहीं दिए जाने की मांग की है और इस की तीखी आलोचना की है.
विधायक इरफान अंसारी विधानसभा अध्यक्ष से किसी भी कीमत पर बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता नहीं दिए जाने की मांग कर रहे हैं. विधायक इरफान अंसारी का कहना है संकट के समय में प्रवासी मजदूरों को सेवा देने का समय है. ऐसे में भाजपा नेता सेवा करने का काम नहीं कर रहे हैं और नेता प्रतिपक्ष की मान्यता देने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने किया झालसा के कार्यक्रम का उद्घाटन, दिए कई संदेश
गौरतलब भारतीय जनता पार्टी में बाबूलाल मरांडी को अपना नेता प्रतिपक्ष का नेता चुना है, लेकिन विधानसभा में अभी तक नेता प्रतिपक्ष की मान्यता नहीं मिली है और न ही दर्जा दिया गया है. इसे लेकर भाजपा की मांग की जारी है. जिस पर राजनीतिक सियासत तेज हो गई है.