जामताड़ाः जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बिजली विभाग कार्यालय पहुंच गए. यहां विधायक ने बिजली कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान समर्थकों ने अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आरोप है कि विधायक ने घंटों बिजली आपूर्ति भी बाधित की. इस दौरान बिजली विभाग के पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इरफान अंसारी बिजली का बिल न जमा करने वालों से वसूली से नाराज थे. विधायक ने बिल वसूली को अगड़ा-पिछड़ा बनाने की भी कोशिश की. इधर भाजपा ने कांग्रेस विधायक पर पलटवार किया है और कहा कि उनकी सरकार होने पर भी अफसर उनकी नहीं सुन रहे हैं तो इन्हें सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें-Murder In Palamu: पलामू में अवैध बालू उठाव के विरोध पर शख्स की हत्या, जानें पूरा मामला
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी गुरुवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों की शिकायत पर विद्युत विभाग कार्यालय पहुंच गए. यहां इरफान अंसारी ने बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान समर्थकों के साथ विद्युत विभाग कार्यालय के पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. विधायक इरफान अंसारी विद्युत विभाग के पदाधिकारियों की ओर से बकाया बिल वसूली के नाम पर बिजली कनेक्शन काटे जाने से खफा थे. उन्होंने यहां धरना दिया और विद्युत आपूर्ति बाधित करा दी.
भजपा पदाधिकारियों के इशारे पर काम करने का आरोपः जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने विभाग के पदाधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई. विधायक ने पदाधिकारियों से आदत में सुधार लाने की भी बात कही. साथ ही आरोप लगाया कि वे बेवजह उनकी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. अंसारी ने कहा कि पदाधिकारी भाजपा पदाधिकारियों के इशारे पर काम कर रहे हैं, जिसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे. विधायक ने कहा एक तो काम नहीं है, कोरोना के कारण लोगों की इनकम खत्म है. ऐसी परिस्थिति में विभाग के पदाधिकारी उनको सब्जी और जानवर बेचकर पैसा देने के लिए मजबूर कर रहे हैं.
जामताड़ा के दो जेई को हटाने की मांग कीः विधायक इरफान अंसारी ने जामताड़ा के दो विद्युत कनीय अभियंता को हटाने की भी मांग की है. इससे पहले जामताड़ा विद्युत विभाग द्वारा गांव गांव जाकर बकाया बिल वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा था. इसको लेकर ग्रामीणों का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा था और जुर्माने के साथ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही थी. इससे लोगों में काफी नाराजगी थी. परेशान ग्रामीणों द्वारा विधायक से शिकायत किए जाने पर विधायक आग बबूला हो गए और विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव किया.
बिल वसूली को अगड़ा-पिछड़ा बनाने की कोशिशः इस दौरान जामताड़ा विधायक ने बिल वसूली को अगड़ा-पिछड़ा बनाने की भी कोशिश की. विधायक ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी जानबूझकर पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को बिल वसूली के नाम पर परेशान कर रहे हैं.
भोजपा बोली-विधायक गुमराह कर रहेः जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की ओर से जामताड़ा विद्युत विभाग के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा के इशारे पर काम करने के आरोप पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र मंडल ने जामताड़ा विधायक पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. मंडल ने कहा कि उनकी सरकार होने पर भी अफसर उनकी नहीं सुन रहे हैं तो इन्हें सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए.
बीजेपी नेता बोले-कोई नहीं सुन रहा तो पार्टी छोड़ देंः भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र मंडल ने कहा कि स्थानीय विधायक इरफान अंसारी सत्तारूढ़ दल के विधायक हैं. सरकार में यदि उनकी बात नहीं सुनी जाती है और पदाधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं तो वह सरकार से समर्थन वापस लें. यदि पार्टी में उनकी बात नहीं सुनी जाती है तो पार्टी छोड़कर वह भाजपा में शामिल होने की न्योता दे डाली.