ETV Bharat / state

Suicide in Jamtara: पढ़ाई को लेकर दो भाई का झगड़ा, गुस्से में नाबालिग ने उठा लिया आत्मघाती कदम - झारखंड न्यूज

जामताड़ा में आत्महत्या का मामला सामने आया है. करमाटांड़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के ने मौत को गले लगा लिया. अपने भाई के साथ पढ़ाई को लेकर हुए झगड़े के बाद 14 साल के सागर सिंह ने अपनी जान दे दी.

minor boy committed suicide in Jamtara after fight between two brothers
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 6:57 AM IST

Updated : Jul 11, 2023, 9:49 AM IST

जामताड़ाः कोमल मन-मस्तिष्क पर डांट-फटकार, आपसी झगड़े और आवेश का कैसा नकारात्मक असर होता है, इस उदाहरण जामताड़ा में देखने को मिला. जहां दो भाई के बीच पढ़ाई को लेकर हुए झगड़े में एक भाई ने आत्मघाती कदम उठा लिया. आनन-फानन में परिजन उसे जामताड़ा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के क्रम में नाबालिग की मौत हो गयी. ये पूरा मामला करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मोहालीडीह गांव का है.

इसे भी पढ़ें- Suicide in Palamu: मेरी वजह से सबको तकलीफ हुई, मुझे माफ करें... ये लिखकर नाबालिग ने दे दी जान

भाइयों के झगड़े में आत्महत्या की घटना को लेकर बताया जाता है कि पढ़ाई को लेकर दो भाइयों के बीच झगड़ा हुआ. जिसके बाद 14 वर्षीय सागर सिंह ने गुस्से में आकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. जब तक घर वालों को इसकी सूचना मिली तब तक उसकी स्थिति काफी खराब हो गई. आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया तब तक काफी देर हो गई थी क्योंकि नाबालिग की हालत काफी गंभीर हो चुकी थी. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे धनबाद ले जाने के लिए कहा, इसी बीच लड़के ने दम तोड़ दिया.

इस घटना की सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और परिवार वालों से मामले की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस द्वारा नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों को नाबालिग का शव सौंपकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. इस घटना के बाद से परिवार वाले सदमे में हैं, वो कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं.

जामताड़ाः कोमल मन-मस्तिष्क पर डांट-फटकार, आपसी झगड़े और आवेश का कैसा नकारात्मक असर होता है, इस उदाहरण जामताड़ा में देखने को मिला. जहां दो भाई के बीच पढ़ाई को लेकर हुए झगड़े में एक भाई ने आत्मघाती कदम उठा लिया. आनन-फानन में परिजन उसे जामताड़ा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के क्रम में नाबालिग की मौत हो गयी. ये पूरा मामला करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मोहालीडीह गांव का है.

इसे भी पढ़ें- Suicide in Palamu: मेरी वजह से सबको तकलीफ हुई, मुझे माफ करें... ये लिखकर नाबालिग ने दे दी जान

भाइयों के झगड़े में आत्महत्या की घटना को लेकर बताया जाता है कि पढ़ाई को लेकर दो भाइयों के बीच झगड़ा हुआ. जिसके बाद 14 वर्षीय सागर सिंह ने गुस्से में आकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. जब तक घर वालों को इसकी सूचना मिली तब तक उसकी स्थिति काफी खराब हो गई. आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया तब तक काफी देर हो गई थी क्योंकि नाबालिग की हालत काफी गंभीर हो चुकी थी. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे धनबाद ले जाने के लिए कहा, इसी बीच लड़के ने दम तोड़ दिया.

इस घटना की सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और परिवार वालों से मामले की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस द्वारा नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों को नाबालिग का शव सौंपकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. इस घटना के बाद से परिवार वाले सदमे में हैं, वो कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं.

Last Updated : Jul 11, 2023, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.