जामताड़ा: सारठ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और झारखंड सरकार के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने 5 साल में अपने क्षेत्र की जनता का विश्वास जीतने का पूरा दावा किया है. उन्होंने फिर से चुनाव जीतने के बाद अधूरे कामों को पूरा करने का भी जनता से वादा किया.
सारठ विधानसभा क्षेत्र से सूबे में सरकार के कृषि मंत्री चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने 2014 के विधानसभा चुनाव में जेवीएम के टिकट से चुनाव लड़ा था और विधायक बने थे. बाद में उन्होंने जेवीएम का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था, जिसके बाद उन्हें सरकार में कृषि मंत्री बनाया गया.
इसे भी पढ़ें:- आजसू का बढ़ता कुनबा, जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु भैया समेत कई नेताओं ने थामा पार्टी का दामन
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2019 में टिकट देकर रणधीर सिंह पर भरोसा जताया है. उन्होंने पार्टी के भरोसे पर पूरी तरह से खरा उतरने का दावा किया है. ईटीवी की खास बातचीत में रणधीर सिंह ने कहा कि 5 साल में क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं. उन्होंने कहा कि जेवीएम से बीजेपी में आम जनता के लिए शामिल हुए. बीजेपी प्रत्याशी ने बताया कि जनता का विकास बीजेपी ही कर सकती है, इसलिए उन्होंने बीजेपी का दामन थामा.
इसे भी पढ़ें:- कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- सरयू राय हैं नेक इंसान, इसलिए बीजेपी ने नहीं दिया टिकट
रणधीर सिंह ने कहा कि उनके टक्कर में सारठ विधानसभा से कोई उम्मीदवार नहीं है. उन्होंने हर क्षेत्र में विकास करने का भी दावा किया. बीजेपी प्रत्याशी ने बताया कि सारठ विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि इस बार अगर जनता चुनाव जीताकर विधानसभा भेजती है तो सारठ को अनुमंडल बनाने और प्रखंड का दर्जा दिलाने का काम करेंगे, साथ ही चितरा से बासुकीनाथ को रेलवे लाइन से जोड़ने का काम करेंगे. रणधीर सिंह ने दावा किया कि बीजेपी का जो 65 पार का लक्ष्य है, उसे पार करेगी और सरकार झारखंड में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.