जामताड़ा: जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को झारखंड आंदोलनकारियों ने अपने हक और सम्मान की लड़ाई को लेकर बैठक की. जिसमें जिले भर के आंदोलनकारियों ने शामिल होकर अपने हक और सम्मान की लड़ाई को लेकर विचार विमर्श किया.
ये भी पढ़े- बीजेपी महिला मोर्चा ने सीएम का फूंका पुतला, कहा- राज्यपाल से करेंगी मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग
मुख्यमंत्री का वादा अधूरा
झारखंड आंदोलनकारियों का कहना था कि पहली बार हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने वादा किया था कि दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे तो आंदोलनकारियों को सम्मानित करेंगे. इसीलिए आंदोलनकारियों ने बैठक की है. झारखंड राज्य के लिए लड़ाई के लिए काफी आंदोलन हुआ, जिसमें लड़ाई लड़कर कई आंदोलनकारी शहीद हुए. सरकारें आईं और गईं. लेकिन आज तक झारखंड के आंदोलनकारियों को ना उचित सम्मान मिला है ना कोई हक मिला है.