ETV Bharat / state

जामताड़ा में निबंधन कार्यालय में उमड़ी भीड़, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ पाने के लिए करा रहे रजिस्ट्रेशन - Chief Minister Kanyadan Yojana

जामताड़ा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ पाने के लिए निबंधन कार्यालय में गुरुवार को लाभुकों की भीड़ उमड़ पड़ी. कोरोना काल में लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा था.

marriage registration in Jamtara
जामताड़ा में वैवाहिक रजिस्ट्रेशन को लेकर लाभुकों की भीड़
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 10:58 AM IST

जामताड़ा: कोरोना की वजह से 9 महीने बाद मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ अब लोगों को मिलने लगा है. गुरुवार को निबंधन कार्यालय में विवाह रजिस्ट्रेशन को लेकर लाभुकों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताते चलें कि जिन लोगों का विवाह हो गया है, वो अपना रजिस्ट्रेशन निबंधन कार्यालय में करा रहे हैं और जिनका नहीं हुआ है, वह अपना आवेदन दे रहे हैं. रजिस्ट्रेशन होने के बाद प्रमाण पत्र लेने का प्रावधान है. इसके बाद ही उन्हें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ मिल पाएगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मारिया को मिली एक लाख रुपये की सरकारी मदद, ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद

क्या है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना?

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ मिलता है. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बच्चियों की शादी के लिए सरकार की ओर से तीस हजार रुपए लड़की के खाते में दिए जाते हैं, ताकि वो अपना काम कर सके और दूसरे पर कभी निर्भर ना रहे. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ पाने वाली लाभुक और आंगनबाड़ी सेविका का कहना है कि कोरोना के चलते उन्हें लाभ नहीं मिल रहा था.

क्या कहते हैं निबंधन पदाधिकारी

निबंधन कार्यालय में उमड़ रही भीड़ को लेकर निबंधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ पाने के लिए लाभुकों को निबंधन कराना आवश्यक है. कोरोना काल में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से वंचित लाभुकों को बड़ी असुविधा हुई. उन्हें इस लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. अब वैवाहिक रजिस्ट्रेशन शुरू होने से लाभ मिलने की संभावना है.

जामताड़ा: कोरोना की वजह से 9 महीने बाद मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ अब लोगों को मिलने लगा है. गुरुवार को निबंधन कार्यालय में विवाह रजिस्ट्रेशन को लेकर लाभुकों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताते चलें कि जिन लोगों का विवाह हो गया है, वो अपना रजिस्ट्रेशन निबंधन कार्यालय में करा रहे हैं और जिनका नहीं हुआ है, वह अपना आवेदन दे रहे हैं. रजिस्ट्रेशन होने के बाद प्रमाण पत्र लेने का प्रावधान है. इसके बाद ही उन्हें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ मिल पाएगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मारिया को मिली एक लाख रुपये की सरकारी मदद, ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद

क्या है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना?

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ मिलता है. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बच्चियों की शादी के लिए सरकार की ओर से तीस हजार रुपए लड़की के खाते में दिए जाते हैं, ताकि वो अपना काम कर सके और दूसरे पर कभी निर्भर ना रहे. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ पाने वाली लाभुक और आंगनबाड़ी सेविका का कहना है कि कोरोना के चलते उन्हें लाभ नहीं मिल रहा था.

क्या कहते हैं निबंधन पदाधिकारी

निबंधन कार्यालय में उमड़ रही भीड़ को लेकर निबंधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ पाने के लिए लाभुकों को निबंधन कराना आवश्यक है. कोरोना काल में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से वंचित लाभुकों को बड़ी असुविधा हुई. उन्हें इस लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. अब वैवाहिक रजिस्ट्रेशन शुरू होने से लाभ मिलने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.