जामताड़ा: 15 जनवरी से 17 जनवरी तक 3 दिनों तक चलने वाले मां चंचला महोत्सव को लेकर जामताड़ा में भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई. बजरंगबली मंदिर से लेकर जामताड़ा बाजार शहर भ्रमण करने के पश्चात मंदिर परिसर में जाकर मंगल कलश यात्रा का समापन हुआ. मंगल कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चों ने भाग लिया.
यह महोत्सव का सातवां साल
कलश यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं माथे पर कलश लेकर जयकारा लगाते हुए चल रही थी. वहीं पुरुष ढोल-बाजे के साथ झूमते-नाचते नृत्य करते चल रहे थे. महोत्सव को लेकर शहर में और मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. आयोजक समिति के सदस्य मोहनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह महोत्सव 3 दिनों तक चलेगा और यह महोत्सव का सातवां साल है.
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक महेंद्र सिंह का 16वां शहादत दिवस, श्रद्धांजलि सभा में उमड़ी भीड़
मकर संक्रांति के बाद मनाया जाता है त्योहार
बता दें कि मां चंचला मंदिर एक धार्मिक आस्था का केंद्र है. मां चंचला मंदिर का महोत्सव प्रत्येक वर्ष जनवरी महीने में मकर संक्रांति के बाद मनाया जाता है. इस साल भी मां चंचला महोत्सव काफी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर भव्य तैयारी की गई है. मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, भजन कीर्तन पूजा-पाठ का भी कार्यक्रम किया गया है.