जामताड़ा: एक और कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव और नियंत्रण को लेकर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के लिए सख्त आदेश और निर्देश दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर इस लॉकडाउन में प्रधानमंत्री जन धन खाते में गरीबों और लाभुकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी गई रकम निकालने के लिए लाभुकों में होड़ लगी है और पैसे लेने को लेकर बैंकों में भीड़ उमड़ रही है.
जामताड़ा जिला प्रशासन ने बैंकों में भी सोशल डिस्टेंस का पालन कराने का निर्देश दिया है. बावजूद इसके बैंकों में पैसा लेने से लेकर निर्देश का पालन नहीं हो पा रहा है और बैंकों में लाभुकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. जबकि केंद्र सरकार द्वारा जामताड़ा जिला प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने का सख्त आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- BJP सांसदों को लेकर दिए बयान पर विधायक रणधीर सिंह का पलटवार, कहा बेवजह राजनीति कर रही कांग्रेस
जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री जन धन खाता योजना के पैसे लेने के लिए लाभुकों की भीड़ लग रही है. कई बैंकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल करते हुए लाभुकों को पैसे का भुगतान किया जा रहा है. कई बैंक द्वारा इसका सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है.