जामताडा: जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर नकली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई.
घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के करमदाहा मेला की है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को करमदाहा मेले में नकली शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग को सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर छापेमारी की, जहां से उत्पाद विभाग और पुलिस टीम ने 17 बोतल नकली विदेशी शराब के साथ शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत की टीम पहुंची ई-टिकट के अंतरराष्ट्रीय गिरोह के मास्टरमाइंड के घर, टेरर फंडिंग का भी है आरोप
उत्पाद विभाग के पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नारायणपुर के करम दाहा मेले में नकली शराब का कारोबार किया जाता है. जिसके आधार पर छापेमारी की गई और यह कार्रवाई की गई. इधर, नकली शराब कहां बनता है, इसमें कौन-कौन शामिल हैं और यहां कैसे लाया जाता था, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. हालांकि उत्पाद पुलिस का कहना है कि इसे लेकर छानबीन की जा रही है.