जामताड़ा: जिले में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की अगवा किए जाने का मामला सामने आया है. जिसकी खबर मिलते ही पुलिस ने अपनी सतकर्ता से युवक को सकुशल बरामद किया. जो जिला पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. पुलिस ने महज चंद घंटों में ही अपहृत के साथ अपहरणकर्ता को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया बाजार की है. बताया जा रहा कि 7 अक्टूबर को लोकनिया गांव का रहने वाला मधुसूदन दास पबिया बाजार से घर लौटने के दौरान एक दुकान में नाश्ता करने के लिए रुक गया. उसी समय एक गाड़ी में कुछ लोग आए और युवक को अपने साथ बैठा कर ले गए. बाद में इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी.
जिला पुलिस ने 4 घंटे में ही अपहृत मधुसूदन दास को बरामद कर अपहरणकर्ता को भी पकड़ लिया. फिलहाल अपहरण करने के कारण का खुलासा नहीं हो सका है. मामले में पुलिस भी खुलकर बोलने से कतरा रही है. बताया जा रहा कि अपराधियों ने परिजनों को फोन कर 12 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी.
ये भी पढ़ें- KBC की हॉट सीट पर पहुंची पलामू की बेटी दीपशिखा, अमिताभ के सवालों का दिया जवाब
हालांकि इस बारे में एसपी ने से पूछने पर बताया कि लखनिया का रहने वाला मधुसूदन दास पबिया बाजार आया हुआ था. जहां से उसे अगवा कर लिया गया था और पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई प्रारंभ की गई. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस आगे कार्रवाई और छानबीन में जुटी हुई है.