ETV Bharat / state

चार धाम की दंड यात्रा पर निकले हैं दांडी बाबा, सनातन धर्म को बचाने का उद्देश्य

सनातन धर्म को बचाने और हिंदुओं को धर्म के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य दांडी बाबा दंड यात्रा पर चल रहे हैं. जो दांडी बाबा के नाम से प्रसिद्ध हैं, यह दांडी बाबा दंड देकर चारों धाम के तीर्थ पर निकले हैं. वे प्रतिदिन 3 से 4 किलोमीटर दंड देकर यात्रा करते हैं.

dandi baba, दांडी बाबा
दांडी बाबा से आशीर्वाद लेते लोग
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 10:50 PM IST

जामताड़ा: दंड देकर चार धामों की यात्रा पर निकले दांडी बाबा दंड देकर यात्रा कर रहे हैं. 11 साल में कुल 17000 किलोमीटर दंड यात्रा कर अपना चारों धाम यात्रा पूरा करने का संकल्प लिया है. अब तक दंड यात्रा करते हुए दांडी बाबा केदारनाथ धाम विश्वनाथ धाम बाबा बैजनाथ धाम का यात्रा सफल कर चुके हैं.

देखें पूरी खबर

सत्य का साथ देने की अपील

सनातन धर्म को बचाने और हिंदुओं को धर्म के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य दांडी बाबा दंड यात्रा पर चल रहे हैं. जो दांडी बाबा के नाम से प्रसिद्ध हैं, यह दांडी बाबा दंड देकर चारों धाम के तीर्थ पर निकले हैं. वे प्रतिदिन 3 से 4 किलोमीटर दंड देकर यात्रा करते हैं. बाबा कहते हैं कि सनातन धर्म को बचाने और हिंदू को जगाने के उद्देश्य दंड यात्रा पर निकले हैं और हिंदूओं से अपील करते हैं कि ढोंगी से दूर रहें और सत्य का साथ दें.

ये भी पढ़ें- असली JVM का किसमें हुआ विलय, बीजेपी और कांग्रेस के अपने-अपने दावे

उज्जैन जाकर समाप्त होगी यात्रा

28 मई 2018 को उत्तराखंड के गंगोत्री के मुख से दांडी बाबा ने अपनी दंड यात्रा शुरू की थी. बाबा ने संकल्प लिया है कि 11 साल में कुल 17000 किलोमीटर की यात्रा तय कर उज्जैन महाकाल मंदिर में इसका समापन करना है. उसके बाद यह कहते हैं कि अंतिम यात्रा सफल होने के बाद वह जल समाधि ले लेंगे. अब तक बाबा दंड यात्रा करते हुए केदारनाथ धाम, काशी विश्वनाथ धाम और बैजनाथ धाम का दर्शन कर चुके हैं.

3 धामों की यात्रा कर चुके हैं दांडी बाबा

बता दें कि 11 साल में चारों धाम यात्रा सफल करने का संकल्प लेकर दंड यात्रा पर निकले दांडी बाबा का अब तक 2 साल में 3 धामों की यात्रा तय चुके हैं. 2029 में इनका अंतिम उज्जैन महाकाल में दंड यात्रा संपन्न होगा. उसके बाद बाबा कहते हैं कि वह जल समाधि ले लेंगे.

जामताड़ा: दंड देकर चार धामों की यात्रा पर निकले दांडी बाबा दंड देकर यात्रा कर रहे हैं. 11 साल में कुल 17000 किलोमीटर दंड यात्रा कर अपना चारों धाम यात्रा पूरा करने का संकल्प लिया है. अब तक दंड यात्रा करते हुए दांडी बाबा केदारनाथ धाम विश्वनाथ धाम बाबा बैजनाथ धाम का यात्रा सफल कर चुके हैं.

देखें पूरी खबर

सत्य का साथ देने की अपील

सनातन धर्म को बचाने और हिंदुओं को धर्म के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य दांडी बाबा दंड यात्रा पर चल रहे हैं. जो दांडी बाबा के नाम से प्रसिद्ध हैं, यह दांडी बाबा दंड देकर चारों धाम के तीर्थ पर निकले हैं. वे प्रतिदिन 3 से 4 किलोमीटर दंड देकर यात्रा करते हैं. बाबा कहते हैं कि सनातन धर्म को बचाने और हिंदू को जगाने के उद्देश्य दंड यात्रा पर निकले हैं और हिंदूओं से अपील करते हैं कि ढोंगी से दूर रहें और सत्य का साथ दें.

ये भी पढ़ें- असली JVM का किसमें हुआ विलय, बीजेपी और कांग्रेस के अपने-अपने दावे

उज्जैन जाकर समाप्त होगी यात्रा

28 मई 2018 को उत्तराखंड के गंगोत्री के मुख से दांडी बाबा ने अपनी दंड यात्रा शुरू की थी. बाबा ने संकल्प लिया है कि 11 साल में कुल 17000 किलोमीटर की यात्रा तय कर उज्जैन महाकाल मंदिर में इसका समापन करना है. उसके बाद यह कहते हैं कि अंतिम यात्रा सफल होने के बाद वह जल समाधि ले लेंगे. अब तक बाबा दंड यात्रा करते हुए केदारनाथ धाम, काशी विश्वनाथ धाम और बैजनाथ धाम का दर्शन कर चुके हैं.

3 धामों की यात्रा कर चुके हैं दांडी बाबा

बता दें कि 11 साल में चारों धाम यात्रा सफल करने का संकल्प लेकर दंड यात्रा पर निकले दांडी बाबा का अब तक 2 साल में 3 धामों की यात्रा तय चुके हैं. 2029 में इनका अंतिम उज्जैन महाकाल में दंड यात्रा संपन्न होगा. उसके बाद बाबा कहते हैं कि वह जल समाधि ले लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.