जामताड़ा: जिले करमाटांड़ प्रखंड के सियाटांड़ और सिखरपोशनी गांव के बीच जोरिया में बना पुल तेज बारिश के कारण ध्वस्त हो गया. पुल के धंस जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुल के क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गई है.
आवागमन बाधित
सियाटांड़ और सिकर पोशनी गांव के बीच इस पुल के रास्ते से ही ग्रामीण जनता का कर्माटांड़ प्रखंड मुख्यालय और जामताड़ा बाजार आने जाने का यही एक मुख्य रास्ता है. जिससे होकर ग्रामीण आवागमन करते हैं. पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं और आवागमन बाधित हो गया है.
ये भी पढ़ें- अनलॉक में ज्यादा सख्ती के आदेश, बिना मास्क पकड़े जाने पर अब FIR
उपायुक्त ने दी जानकारी
पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद उपायुक्त ने लोगों से उस रास्ते से नहीं जाने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने सीओ को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं. उपायुक्त ने बताया कि बरसात के बाद क्षतिग्रस्त पुल को बनाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. जिससे की ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो सके.