जामताड़ा: साइबर के गढ़ माना जाने वाले जामताड़ा में साइबर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कार्रवाई छापेमारी करने के बावजूद साइबर अपराधी नित्य नए-नए प्रयोग कर साइबर अपराध को अंजाम देने में लगे हुए हैं. लोगों को चूना लगा रहे हैं. यहां तक कि अब मेहनत मजदूरी करने वाले लोग भी साइबर अपराध में कदम रखने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बरमुंडी गांव से पकड़े गए साइबर अपराधी से खुलासा हुआ है.
ये भी पढ़ें:Jamtara Cyber Thug: पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल और फर्जी सिम बरामद
करमाटाड़ थाना क्षेत्र के बरमुमडी गांव से मजदूरी की आड़ में साइबर अपराध करने वाले एक ठगी के आरोपी को साइबर थाने की पुलिस ने पकड़ा है. जिसका नाम इश्तियाक अंसारी बताया गया है. पकड़े गए साइबर अपराधी के बारे में बताया जाता है वह ट्रैक्टर में ईंट ढोने का काम करता था. इसी की आड़ में वह लोगों से बैंक खाता मोबाइल नंबर और सारे डिटेल ले लिया करता था और साइबर अपराधियों से मिलकर वारदात को अंजाम देता था. जिसकी भनक पुलिस को लग गई. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और उसे धर दबोचा.
साइबर थाने में मामला दर्ज: पकड़े गये साइबर अपराधी के खिलाफ साइबर थाना की पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जामताड़ा जेल भेज दिया है. हालांकि साइबर थाना की पुलिस इसे लेकर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हुई. साइबर थाना द्वारा बताया गया कि इसे लेकर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. जामताड़ा करमाटाड़ थाना क्षेत्र साइबर का गढ़ माना जाता है. लगातार साइबर थाना की पुलिस छापेमारी कर साइबर अपराध को लगाम लगाने को लेकर कार्रवाई करती है. बावजूद इसके साइबर अपराधी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.