जामताड़ा: जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय जेबीसी हाई स्कूल परिसर में कृषि मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह के स्टॉल लगाकर किसानों ने उत्पादित फसल उत्पादन का प्रदर्शनी लगाया गया. इसके साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में किसान और प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. वहीं, किसान मेला प्रदर्शनी कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों को जिला प्रशासन की ओर से उन्हें पुरस्कृत भी किया गया.
ये भी देखें- बिरसा मुंडा की 144वीं जयंती, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर जिला के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. जहां किसानों और महिला किसानों को राज्य स्थापना और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान करने की अपील भी की. वहीं संथाल परगना के संयुक्त कृषि निदेशक ने कहा कि झारखंड जो कोयला खनिज के लिए जाना जाता था अब कृषि के क्षेत्र में भी पहचान बनाया है.