जामताड़ा: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में काम करने गए जामताड़ा के मजदूर की मौत हो गई है. घटना के बाद बाद परिजन और गांव वाले मजदूर का शव लाने के लिए सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. मामला जामताड़ा नारायणपुर प्रखंड के सावलापुर गांव के मोहली टोला का है, जहां का मजदूर मोहन मोहाली को ठेकेदार गांव के अन्य मजदूरों के साथ मजदूरी कराने के लिए चेन्नई ले गया था.
इस दौरान लॉकडाउन लगने के कारण मोहन और उसके अन्य साथी वहीं फंस गए थे और जब मजदूरों के लिए सरकार ने ट्रेन सेवा शुरू की तो मजदूर वापस अपने घर आना चाह रहे थे, लेकिन ठेकेदार ने उन्हें आने नहीं दिया. वहीं मोहन पीलिया बीमारी से पीड़ित था और उसका इलाज ठेकेदार ने ठीक ढंग से नहीं कराया, जिसके कारण 11 जून को उसकी मौत हो गई. अब भी मृतक के साथियों के चेन्नई में फंसे होने की संभावना है.
पढ़ें:गिरिडीहः हत्या के आरोपियों पर जानलेवा हमला, एक की मौत
इस मामले में जामताड़ा जिला उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा है कि मजदूर के चेन्नई में मौत हो जाने की खबर को लेकर राज्य सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया है और मजदूर के शव को सम्मानपूर्वक लाने का काम किया जाएगा.