ETV Bharat / state

Woman Molestation In Jamtara: निजी नर्सिंग होम में महिला से छेड़खानी, परिजनों ने किया हंगामा - woman molested in private nursing home

महिलाओं के विरुद्ध शोषण खत्म करने के लिए कई कड़े कानून बनाए गए हैं और इस पर सख्त कार्रवाई भी की जाती है, फिर भी महिलाओं का शोषण बंद नहीं हो रहा है. ताजा मामला जामताड़ा में महिाल से छेड़खानी का है. जहां एक प्राइवेट नर्सिंग होम में अपने इलाजरत पति से मिलने पहुंची महिला के साथ सदर थाना क्षेत्र स्थित नर्सिंग होम के कर्मचारी द्वारा छेड़छाड़ की घटना सामने आई है.

woman-molested-in-jamtara-private-nursing-home
कान्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 2:28 PM IST

जामताड़ा: जिला के एक निजी नर्सिंग होम के कर्मचारी पर मरीज की पत्नी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है. वहीं छेड़खानी के विरोध में मरीज के परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मामला जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए एक आदिवासी मरीज भर्ती था. आरोप है कि जब मरीज की पत्नी अपने पति से मिलने के लिए नर्सिंग होम पहुंची तो इसी दौरान नर्सिंग होम के कर्मचारी के द्वारा छेड़छाड़ की गई. मामले को लेकर ग्रामीणों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

ये भी पढे़ं-तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचा प्रेमी युवक, कमरे से आ रही आवाज से परिजनों की खुली नींद, तो फूटा भांडा

निजी नर्सिंग होम में मरीज का हुआ था हार्निया का ऑपरेशन: मामले में मिली जानकारी के अनुसार जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी आदिवासी मरीज को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. उसका हार्निया का ऑपरेशन हुआ था. इस कारण वह नर्सिंग होम के वार्ड में भर्ती था. उससे मिलने के लिए रविवार की रात उसकी पत्नी पहुंची थी. परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान मरीज की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की गई.

जानकारी मिलते ही नर्सिंग होम पहुंच कर ग्रामीणों ने किया हंगामाः इसकी सूचना जब सोमवार सुबह परिजनों और ग्रामीणों को मिली तो सभी ग्रामीण उत्तेजित हो गए और घटना के विरोध में नर्सिंग होम में पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया. गांव वालों का आरोप है कि आदिवासी मरीज की पत्नी के साथ नर्सिंग होम के स्टाफ के द्वारा छेड़छाड़ की गई और गलत व्यवहार किया गया. ग्रामीणों और परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को देकर आरोपी को पुलिस को सौंप दिया है.

पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछः फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस नर्सिंग होम के स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही नर्सिंग होम संचालन के नियमों की भी जांच चल रही है. ग्रामीणों ने मामले में पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

जामताड़ा: जिला के एक निजी नर्सिंग होम के कर्मचारी पर मरीज की पत्नी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है. वहीं छेड़खानी के विरोध में मरीज के परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मामला जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए एक आदिवासी मरीज भर्ती था. आरोप है कि जब मरीज की पत्नी अपने पति से मिलने के लिए नर्सिंग होम पहुंची तो इसी दौरान नर्सिंग होम के कर्मचारी के द्वारा छेड़छाड़ की गई. मामले को लेकर ग्रामीणों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

ये भी पढे़ं-तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचा प्रेमी युवक, कमरे से आ रही आवाज से परिजनों की खुली नींद, तो फूटा भांडा

निजी नर्सिंग होम में मरीज का हुआ था हार्निया का ऑपरेशन: मामले में मिली जानकारी के अनुसार जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी आदिवासी मरीज को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. उसका हार्निया का ऑपरेशन हुआ था. इस कारण वह नर्सिंग होम के वार्ड में भर्ती था. उससे मिलने के लिए रविवार की रात उसकी पत्नी पहुंची थी. परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान मरीज की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की गई.

जानकारी मिलते ही नर्सिंग होम पहुंच कर ग्रामीणों ने किया हंगामाः इसकी सूचना जब सोमवार सुबह परिजनों और ग्रामीणों को मिली तो सभी ग्रामीण उत्तेजित हो गए और घटना के विरोध में नर्सिंग होम में पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया. गांव वालों का आरोप है कि आदिवासी मरीज की पत्नी के साथ नर्सिंग होम के स्टाफ के द्वारा छेड़छाड़ की गई और गलत व्यवहार किया गया. ग्रामीणों और परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को देकर आरोपी को पुलिस को सौंप दिया है.

पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछः फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस नर्सिंग होम के स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही नर्सिंग होम संचालन के नियमों की भी जांच चल रही है. ग्रामीणों ने मामले में पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.