ETV Bharat / state

Jamtara News: भारत सरकार की 62 करोड़ की योजना से जगमग करेगा जामताड़ा, बदले जाएंगे जर्जर बिजली तार और ट्रांसफार्मर

जिला विद्युत समिति की बैठक में दुमका सांसद सुनील सोरेन ने पिछले दिनों करोड़ों रुपए की बिजली योजना को अनुमोदन किया था. इसके तहत बहुत जल्द जिले के जर्जर विद्युत तार और ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-April-2023/jh-jam-02-kardo-ki-bdhut-yozna-me-janpartinifhi-ka-anusansa-nahi-liye-jane-par-dumka-sansad-ne-jatayi-narajgi-pkg-jh10007_13042023161703_1304f_1681382823_745.mp4
Jamtara Will Shine By Scheme Of Central Government
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 4:23 PM IST

जामताड़ा: जिले में भारत सरकार की करीब 62 करोड़ की विद्युत योजना को अनुमोदन पिछले दिनों दुमका लोकसभा के सांसद सुनील सोरेन की अध्यक्षता में हुई जिला विद्युत समिति की बैठक में दिया गया था. इसके तहत जामताड़ा जिले के जर्जर विद्युत तार, खराब ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे और घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू होगा. वहीं योजना का अनुमोदन होने के बाद जिलेवासियों में खुशी की लहर है.

ये भी पढे़ं-Jamtara News: जिला विद्युत समिति की बैठक में 62 करोड़ की योजना का किया गया अनुमोदन, जामताड़ा में जर्जर बिजली तार और ट्रांसफॉर्मर बदले जाएंगे

करोड़ों की राशि से बदले जाएंगे जर्जर बिजली तार और ट्रांसफार्मरः बताते चलें कि भारत सरकार ने जामताड़ा में विद्युत के क्षेत्र में कार्य के लिए करोड़ों की राशि आवंटित की है. जिसमें जामताड़ा जिले में खराब पड़े ट्रांसफार्मर, अंडरग्राउंड वायर और खराब तार को बदलने का काम होगा. इसको लेकर जिला विद्युत समिति बनाई गई है. समिति ने पिछले दिनों हुई बैठक में इसका अनुमोदन दे दिया है. उम्मीद है कि बहुत जल्द योजना का कार्य शुरू होगा.

सांसद ने राज्य सरकार पर लगाया बिजली और पानी की समस्या पर ध्यान नहीं देने का आरोपः दुमका लोकसभा के सांसद सुनील सोरेन ने राज्य सरकार पर बिजली और पानी जैसी बुनियादी समस्या पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है. सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार में स्थानीय जनता को बिजली, पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है. बिजली की समस्या से क्षेत्र की जनता त्रस्त है. झारखंड सरकार समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है.

2024 में होने वाले चुनाव को लेकर देखा जा रहा है योजना कोः वहीं केंद्र सरकार की इस योजना को लेकर जामताड़ा में यूपीए नेताओं का कहना है कि यह एनडीए का चुनावी फंडा है. कई लोग इसे 2024 में होने वाले चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं. लोगों का कहना है कि आखिर इतने दिनों तक केंद्र सरकार का ध्यान संथाल परगना प्रमंडल में बिजली समस्या पर नहीं गया. इतने दिनों बाद सरकार ऐसी योजना लाकर संथाल परगना के लोगों को लुभाना चाहती है.

जामताड़ा: जिले में भारत सरकार की करीब 62 करोड़ की विद्युत योजना को अनुमोदन पिछले दिनों दुमका लोकसभा के सांसद सुनील सोरेन की अध्यक्षता में हुई जिला विद्युत समिति की बैठक में दिया गया था. इसके तहत जामताड़ा जिले के जर्जर विद्युत तार, खराब ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे और घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू होगा. वहीं योजना का अनुमोदन होने के बाद जिलेवासियों में खुशी की लहर है.

ये भी पढे़ं-Jamtara News: जिला विद्युत समिति की बैठक में 62 करोड़ की योजना का किया गया अनुमोदन, जामताड़ा में जर्जर बिजली तार और ट्रांसफॉर्मर बदले जाएंगे

करोड़ों की राशि से बदले जाएंगे जर्जर बिजली तार और ट्रांसफार्मरः बताते चलें कि भारत सरकार ने जामताड़ा में विद्युत के क्षेत्र में कार्य के लिए करोड़ों की राशि आवंटित की है. जिसमें जामताड़ा जिले में खराब पड़े ट्रांसफार्मर, अंडरग्राउंड वायर और खराब तार को बदलने का काम होगा. इसको लेकर जिला विद्युत समिति बनाई गई है. समिति ने पिछले दिनों हुई बैठक में इसका अनुमोदन दे दिया है. उम्मीद है कि बहुत जल्द योजना का कार्य शुरू होगा.

सांसद ने राज्य सरकार पर लगाया बिजली और पानी की समस्या पर ध्यान नहीं देने का आरोपः दुमका लोकसभा के सांसद सुनील सोरेन ने राज्य सरकार पर बिजली और पानी जैसी बुनियादी समस्या पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है. सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार में स्थानीय जनता को बिजली, पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है. बिजली की समस्या से क्षेत्र की जनता त्रस्त है. झारखंड सरकार समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है.

2024 में होने वाले चुनाव को लेकर देखा जा रहा है योजना कोः वहीं केंद्र सरकार की इस योजना को लेकर जामताड़ा में यूपीए नेताओं का कहना है कि यह एनडीए का चुनावी फंडा है. कई लोग इसे 2024 में होने वाले चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं. लोगों का कहना है कि आखिर इतने दिनों तक केंद्र सरकार का ध्यान संथाल परगना प्रमंडल में बिजली समस्या पर नहीं गया. इतने दिनों बाद सरकार ऐसी योजना लाकर संथाल परगना के लोगों को लुभाना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.