ETV Bharat / state

राजनीति और कानूनी दांवपेच में बंद पड़ा जामताड़ा का पुराना नगर भवन, लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

जामताड़ा का पुराना नगर भवन राजनीति और कानूनी दांवपेच में बंद पड़ा हुआ है. जिस उद्देश्य से इसे बनाया गया था, उसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. इसको लेकर लोगों ने नगर भवन खोलने की मांग की है.

jamtara-old-city-building-lying-closed-due-to-politics-and-legal-issue
जामताड़ा
author img

By

Published : May 22, 2022, 1:06 PM IST

Updated : May 22, 2022, 1:52 PM IST

जामताड़ाः जामताड़ा का पुराना नगर भवन राजनीति एवं कानूनी दांवपेच में फंस कर रह गया है, इस वजह से यह कई महीनों से बंद है. इसका ना तो सदुपयोग हो पा रहा है ना इसका इस्तेमाल जन कल्याण में किया जा रहा है. जिस उद्देश्य से पुराना नगर भवन का निर्माण कराया गया आज उसकी पूर्ति नहीं हो पा रही है. इसको लेकर लोगों ने नगर भवन खोलने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- दुमका: जनता के लिए बहुपयोगी नगर भवन देखरेख के अभाव में हुआ बदतर, लोगों में नाराजगी


क्या कहते हैं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षः
इस मामले को लेकर जब नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बीरेंद्र मंडल से पूछा गया तो उन्होंने गलत तरीके से नगर भवन में ताला जड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के अंतर्गत नगर भवन था, शादी विवाह में लोगों का यहां उपयोग किया जाता था, राजनीतिक कार्यक्रम भी होते थे. इतना ही नहीं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने एक साजिश के तहत स्थानीय विधायक पर नगर भवन को हाई स्कूल के अधीन करने एवं ताला लगाने का आरोप लगाया. इसको लेकर उच्च न्यायालय द्वारा यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया गया है. इसके बावजूद यहां ताला लगाया गया है.

देखें पूरी खबर

पुराना नगर भवन जेबीसी हाई स्कूल परिसर अंतर्गत निर्मित है. जिसे लाखों रुपए खर्च कर नगर भवन का नगर पंचायत द्वारा सुंदरीकरण कराया गया और उसे सुसज्जित किया गया. ऐसा माना जा रहा है कि पुराना नगर भवन जामताड़ा, जेबीसी हाई स्कूल के अधीन रहेगा या नगर पंचायत के अधीन रहेगा, इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. जिसमें स्थानीय विधायक और जामताड़ा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष के बीच विवाद छिड़ गया. नतीजा यहा रहा कि मामला बिगड़ते देख प्रशासन ने नगर भवन को सील कर दिया, तब से यह भवन बंद है.

old city building of Jamtara lying closed due to politics and legal issue
पुराना नगर भवन में ताला

नगर भवन हो रहा बर्बादः नगर भवन बंद रहने से जो रौनक साफ-सफाई रहा करती थी, शादी विवाह में शहनाई गूंजती थी, राजनीतिक कार्यक्रम में जमघट हुआ करता था. लेकिन आज महीनों से इस नगर भवन में सन्नाटा पसरा हुआ है. कूड़ा कचरा से पूरा परिसर पट गया है यहां तक कि इसके खिड़की दरवाजे भी धीरे-धीरे बर्बाद होने लगे हैं. स्थानीय नगर भवन खोलने की मांग कर इसके उपयोग के लिए मिन्नतें कर रहे हैं.



जो भी हो नगर भवन में ताला लगे रहने से इसका लाभ जहां आम जनता को नहीं मिल पा रहा और ना ही इसका सदुपयोग हो पा रहा है. वहीं मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. देखना है कि इस नगर भवन का ताला कब तक खुल पाता है, साथ ही हाई कोर्ट के फैसले पर ही यह निर्णय हो पाएगा कि नगर भवन नगर पंचायत के अधीन रहता है या विद्यालय के अधीन.

जामताड़ाः जामताड़ा का पुराना नगर भवन राजनीति एवं कानूनी दांवपेच में फंस कर रह गया है, इस वजह से यह कई महीनों से बंद है. इसका ना तो सदुपयोग हो पा रहा है ना इसका इस्तेमाल जन कल्याण में किया जा रहा है. जिस उद्देश्य से पुराना नगर भवन का निर्माण कराया गया आज उसकी पूर्ति नहीं हो पा रही है. इसको लेकर लोगों ने नगर भवन खोलने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- दुमका: जनता के लिए बहुपयोगी नगर भवन देखरेख के अभाव में हुआ बदतर, लोगों में नाराजगी


क्या कहते हैं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षः
इस मामले को लेकर जब नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बीरेंद्र मंडल से पूछा गया तो उन्होंने गलत तरीके से नगर भवन में ताला जड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के अंतर्गत नगर भवन था, शादी विवाह में लोगों का यहां उपयोग किया जाता था, राजनीतिक कार्यक्रम भी होते थे. इतना ही नहीं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने एक साजिश के तहत स्थानीय विधायक पर नगर भवन को हाई स्कूल के अधीन करने एवं ताला लगाने का आरोप लगाया. इसको लेकर उच्च न्यायालय द्वारा यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया गया है. इसके बावजूद यहां ताला लगाया गया है.

देखें पूरी खबर

पुराना नगर भवन जेबीसी हाई स्कूल परिसर अंतर्गत निर्मित है. जिसे लाखों रुपए खर्च कर नगर भवन का नगर पंचायत द्वारा सुंदरीकरण कराया गया और उसे सुसज्जित किया गया. ऐसा माना जा रहा है कि पुराना नगर भवन जामताड़ा, जेबीसी हाई स्कूल के अधीन रहेगा या नगर पंचायत के अधीन रहेगा, इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. जिसमें स्थानीय विधायक और जामताड़ा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष के बीच विवाद छिड़ गया. नतीजा यहा रहा कि मामला बिगड़ते देख प्रशासन ने नगर भवन को सील कर दिया, तब से यह भवन बंद है.

old city building of Jamtara lying closed due to politics and legal issue
पुराना नगर भवन में ताला

नगर भवन हो रहा बर्बादः नगर भवन बंद रहने से जो रौनक साफ-सफाई रहा करती थी, शादी विवाह में शहनाई गूंजती थी, राजनीतिक कार्यक्रम में जमघट हुआ करता था. लेकिन आज महीनों से इस नगर भवन में सन्नाटा पसरा हुआ है. कूड़ा कचरा से पूरा परिसर पट गया है यहां तक कि इसके खिड़की दरवाजे भी धीरे-धीरे बर्बाद होने लगे हैं. स्थानीय नगर भवन खोलने की मांग कर इसके उपयोग के लिए मिन्नतें कर रहे हैं.



जो भी हो नगर भवन में ताला लगे रहने से इसका लाभ जहां आम जनता को नहीं मिल पा रहा और ना ही इसका सदुपयोग हो पा रहा है. वहीं मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. देखना है कि इस नगर भवन का ताला कब तक खुल पाता है, साथ ही हाई कोर्ट के फैसले पर ही यह निर्णय हो पाएगा कि नगर भवन नगर पंचायत के अधीन रहता है या विद्यालय के अधीन.

Last Updated : May 22, 2022, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.