जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास स्थानीय नेता नहीं है, इसलिए पार्टी झारखंड में सरकार बनाने का सपना छोड़ दें. इसके अलावा विधायक ने बीजेपी पर झारखंड की खनिज संपदा की लूट का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- बयान से मुकरे विधायक इरफान अंसारी, कहा- बीजेपी वालों की बात को दोहराया, सांसद निशिकांत दुबे ने कसा तंज
जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी ने एक बार फिर से बीजेपी को आड़े हाथों में लिया है. झारखंड में आने वाले विधानसभा चुनाव में गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दूबे को मुख्यमंत्री का चेहरा बताए जाने पर विधायक ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास स्थानीय नेता नहीं है, वो बाहर से नेता को लाकर चुनाव जीतना चाहते हैं जो कतई संभव नहीं है. इरफान अंसारी ने रघुवर सरकार के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने शासनकाल में झारखंड को बर्बाद कर दिया है, जिससे उबरने में हेमंत सरकार को मेहनत करनी पड़ रही है. विधायक ने बीजेपी सरकार के 18 साल के कार्यकाल में झारखंड की खनिज संपदा की लूट का आरोप लगाया है.
झारखंड में सरकार बनाने का सपना छोड़ दे भाजपाः विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं का झारखंड में चल रहे दौरा और कार्यक्रम को लेकर कहा कि इससे झारखंड में हेमंत के सरकार राजनीति पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा की बौखलाहट है कि बड़े-बड़े नेता का दौरा करा रहे हैं. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत है तो हिम्मत है, हेमंत सोरेन को दोबारा मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता है. इसलिए भाजपा झारखंड में सरकार बनाने का सपना छोड़ दें उनका ये सपना पूरा होने वाला नहीं है.
नियोजन नीति को लेकर बीजेपी पर फोड़ा ठीकराः विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि उनकी सरकार नियोजन नीति लायी. लेकिन भाजपा की चाल के कारण कोर्ट द्वारा उसे निरस्त किया गया. लेकिन दोबारा से सरकार द्वारा नियोजन नीति लाई गयी है और उसमें जो कमियां हैं उनको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार भी देगी, काम भी देगी, नौजवान थोड़ा धर्य रखें.