जामताड़ा: फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने विधायक इरफान अंसारी खैरवा पंचायत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. कहा कि फुटबॉल को आदिवासी युवक और युवतियां बरकरार रखे हुए हैं. खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सरकार ने खेल नीति बनाई है, जिससे खेल केवल तमाशा नहीं बल्कि खिलाड़ियों के लिए नौकरी का साधन बनेगा.
ये भी पढ़ें: जामताड़ा की खो खो टीम धनबाद में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हुई रवाना
विधायक इफान ने क्या कहा: जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि फुटबॉल प्रतियोगिता शहर में तो देखने को नहीं मिल रही है. संथाल के आदिवासी युवा इस खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. आदिवासी गांव में फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन लगातार होते रहता है. उन्होंने कहा कि ये शारीरिक रूप से मजबूत लोगों का खेल है. इसमें हमारे आदिवासी युवा एक्सपर्ट हैं, इसलिए वे इस खेल को बड़े ही लगाव के साथ खेलते हैं. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि फुटबॉल खेल को कोई जिंदा रखा है तो वह आदिवासी समाज और आदिवासी नौजवान. विधायक ने बताया कि सरकार की खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ियों को चिन्हित कर सीधे नियुक्ति देने का काम सरकार कर रही है. खेल में भी रोजगार देने का अवसर सरकार प्रदान कर रही है.
खिलाड़ियों ने सुनाई अपनी व्यथा: प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों ने इस दौरान अपनी परेशानियां बताई. कहा कि उनके पास संसाधन का अभाव है. कम संसाधन में वे खुद को निखारने का प्रयास करते हैं. इसके लिए वे अपने साथी सीनियर खिलाड़ियों से मदद लेते हैं, जो कि पर्याप्त नहीं होता है. खिलाड़ियों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. कहा कि अगर सरकार से उन्हें मदद मिलेगी तो वे इस खेल में और अच्छा करेंगे. जिले, राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे.