जामताड़ा: विधायक के बिगड़े बोल फिर सामने आया है. जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने फिर से एक बार विवादित बयान देकर चर्चा में हैं. विधायक ने बिजली के काम करने को लेकर प्रचार करने को कहा और ये भी कहा कि जो प्रचार नहीं करेंगे उसका बिजली कटवा देगें.
इसे भी पढ़ें- विधायक इरफान अंसारी ने गुल कर दी बिजली विभाग की बत्ती, बिल वसूली से थे नाराज, भाजपा ने किया पलटवार
अपने बयान और बड़बोलेपन को लेकर हमेशा चर्चा सुर्खियों में रहने वाले जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी एक बार फिर से विवादित बयान दिया हैं. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि बिजली को लेकर जो काम किया है उसका प्रचार करें, जो प्रचार नहीं करेंगे उसकी बिजली कटवा देंगे. जामताड़ा के मिहिजाम में शहरवासियों की बिजली की समस्या को देखते हुए 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करने विधायक इरफान अंसारी पहुंचे. बिजली सबग्रिड स्टेशन में 10 एमवाए का ट्रांसफार्मर उद्घाटन करने के बाद वहां मौजूद लोगों और मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि वो लोगों के लिए काम करते हैं और इसका प्रचार प्रसार करें जो प्रचार नहीं करेंगे उसके घरों की बिजली कटवा देंगे. इसके अलावा कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी मिहिजाम में 10 एमवीए का बिजली ट्रांसफार्मर का उद्घाटन के दौरान विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को उपभोक्ताओं को जबरन बिजली बिल वसूली नहीं करने और बिजली नहीं काटने का भी सख्त हिदायत और चेतावनी दी है.