जामताड़ा: स्वास्थ्य विभाग इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत तीन चरणों में टीकाकरण अभियान चलाएगा. इसमें मुख्य रूप से वैसे बच्चे जो टीकाकरण से वंचित है और वैसी गर्भवती महिलाएं जो टीका नहीं ले पाई है, जो खोजकर विभाग टीक लगाएगा. कहा कि शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें: मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की मंत्री बना गुप्ता ने की शुरुआत, कहा- 5 साल तक के बच्चों का जरूर कराएं टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाकर शत प्रतिशत बच्चे और गर्भवती माताओं को स्वस्थ करने का प्रयास कर रही है. इसी के तहत जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग तीन चरणों में टीकाकरण अभियान चलाकर शत-प्रतिशत वंचित गर्भवती और बच्चे को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत ऐसे बच्चे जो टीकाकरण से वंचित रह गए है और वैसे गर्भवती माता जो टीका नहीं ले पाई हैं या पूरी टीका नहीं लग पाया है, इस अभियान के तहत टीकाकरण करने का काम किया जाएगा.
खोज कर किया जाएगा टीकाकरण: इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग में ऐसे बच्चे जो टीका से वंचित रह गए या टीका नहीं ले पाए है उन्हे खोज कर टीका करने का माइक्रो प्लान तैयार किया है. शत-प्रतिशत कार्यक्रम का सफल संचालन हो इसके लेकर माइक्रो प्लान तैयार किया गया है.
चिकित्सा पदाधिकारी ने क्या कहा: जामताड़ा सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर डीके मुंशी ने बताया कि इस अभियान के तहत जामताड़ा में 7 से 12 अगस्त तक पहले चरण और दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर और तीसरा चरणों 9 से 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. जिसमें टीका से वंचित रह गए बच्चे गर्भवती माता को शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा.