जामताड़ा: साल 2020 और नए साल का स्वागत जामताड़ा में काफी गर्म जोशी के साथ लोगों ने किया है. नए साल के जश्न में जामताड़ा डूबा रहा. नए साल के आगाज होते ही नौजवान, बच्चे और बूढ़े सभी एक दूसरे को व्हाट्सएप और सोशल मीडिया से लेकर अपने-अपने स्तर से बधाइयां देने को लेकर ताता लगा रहा.
वहीं, दूसरी ओर पर्यटक स्थल और पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही. पर्यटक स्थल और पिकनिक स्पॉट पर दोस्तों परिवार के साथ लोगों ने खूब मस्ती किए. जामताड़ा का पर्यटन स्थल के रूप में विकसित लादना डैम में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही. डैम में पानी अत्यधिक रहने के कारण लोगों को पिकनिक मनाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ा.
ये भी देखें- नए साल को लेकर मस्ती में युवा, जमकर मना रहे जश्न
सड़कों के किनारे बैठ कर मौज मस्ती किए. पीने के पानी की व्यवस्था और स्वच्छता साफ सफाई नहीं रहने के कारण और जगह की कमी रहने के कारण यहां आने वाले सैलानी और पिकनिक मनाने वाले लोगों को काफी कमी खली. लादना आने वाले सैलानी दोस्तों और परिवार जनों ने जहां पिकनिक मनाया वहीं नौका विहार का भी खूब आनंद लिया और लुत्फ उठाया. यहां आने वाले सैलानी और पिकनिक मनाने वाले दोस्तों, यारों, परिवार के साथ प्रकृति का खूब आनंद उठाते हैं और नौका विहार का भी खूब आनंद उठाते हैं. यहां आने वाले सैलानी और लोगों का कहना था कि लादना डैम एक मनोरम और पर्यटक स्थल के रूप में विकसित है और यहां पिकनिक मनाने घूमने आते है लेकिन यहां और विकास के काम होने चाहिए.
ये भी देखें- हजारीबाग में भगवान के आशीर्वाद से साल की शुरूआत, मंदिरों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
वहीं, 1 जनवरी से लेकर पूरे पुष महीने तक नए साल का जश्न और पिकनिक मनाने का सिलसिला पर्यटक स्थल और पिकनिक स्पॉट पर चलता रहता है. दोस्तों यारों परिवार के साथ पिकनिक स्पॉट पर लादना डैम जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाते है और प्रकृति का आनंद भी लेते हैं. लादना डैम एक प्रमुख जामताड़ा का पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है, जहां आए दिन पर्यटक यहां घूमने फिरने आते है लेकिन पुष महीने में खासकर जनवरी महीने में यहां पिकनिक मनाने का तांता लगा रहता है.