जामताड़ाः जिले के उपायुक्त गणेश कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर पदाधिकारियों को सख्त आदेश और निर्देश जारी किए हैं. इसका पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
डीसी ने पदाधिकारी को दिया सख्त निर्देश
कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में लॉकडाउन में मजदूरों और रोज कमाने खाने वाले पर काफी प्रभाव पड़ा है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति काफी दयनीय होते जा रही है. इसे देखते हुए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आर्थिक समृद्धि को लेकर मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा के तहत योजना शुरू करने की कार्रवाई की है. जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत छोटी-छोटी योजनाओं को लेकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इसे लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन ने मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध हो सख्त दिख रही है.
उपायुक्त ने दी जानकारी
जामताड़ा जिले के उपायुक्त में इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोनावायरस को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों को रोजगार नहीं मिलने से काफी प्रभाव पड़ा है. इससे उनको रोजगार उपलब्ध हो सरकार चाहती है. इसे लेकर सभी जिला के बीडीओ और एनजीओ को आवश्यक बैठक कर उन्हें निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने बताया कि पदाधिकारियों को इस कार्य के लिए सख्त निर्देश और आदेश दिया गया है अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई और चेतावनी दी गई है. उपायुक्त ने बताया कि इस कार्य में जो भी पदाधिकारी कर्मचारी शिथिलता बरतेगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सरकार को प्रतिवेदित किया जाएगा.