जामताड़ा: कोरोना वायरस कोविड-19 के संकट से जूझ रहे देश से भारत सरकार ने एमपी फंड को 2 साल के लिए लॉक कर दिए जाने के फैसले के साथ-साथ अब विधायक निधि को भी 2 साल के लिए इस संकट की घड़ी में सरेंडर करने और लॉक कर देने की बात उठने लगी है. जिसका कई लोग अब समर्थन भी कर रहे हैं और स्वागत भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बोकारोः कोरोना से मौत के बाद शहर में मची खलबली, प्रशासन ने उठाए कई कदम
झारखंड भाजपा विधायक दल के चुने गए नेता बाबूलाल मरांडी ने भी इसका समर्थन किया है और एमपी फंड की तरह विधायक निधि राशि को भी इस कोरोना वायरस के संकट में 2 साल की राशि को सरेंडर करने की वकालत की है जिस पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विधायक निधि के पैसे को जनता और विकास का पैसा बताया है.
पूरा देश इस समय कोरोना वायरस कोविड-19 के संकट से जूझ रहा है. इससे आर्थिक संकट से भी देश को भी जूझना पड़ रहा है. इसे लेकर जहां भारत सरकार ने एमपी फंड के 2 साल की राशि को लॉक किया है. उसी तरह विधायक निधि राशि को भी 2 साल तक लॉक करने की मांग उठ रही है और इसकी वकालत भी की जा रही है, जिस पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है.