ETV Bharat / state

इरफान अंसारी ने बजरंग दल को बताया उग्रवादी संगठन, सरकारी से की बैन लगाने की मांग - Statement Of MLA Irfan Against Bajrang Dal

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर विधायक के बयान को लेकर जिले की राजनीति गर्मा गई है. भाजपा नेताओं ने विधायक के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, बजरंग दल को उग्रवादी संगठन बताते हुए विधायक ने संगठन पर झारखंड में बैन लगवाने की बात कही थी.

MLA Irfan Ansari Statement
Irfan ansari
author img

By

Published : May 6, 2023, 8:27 PM IST

Updated : May 6, 2023, 8:43 PM IST

देखें वीडियो

जामताड़ा: बजरंग दल संगठन को लेकर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी द्वारा दिए गए बयान को लेकर जिले की राजनीति गर्मा गई है. जामताड़ा विधायक के बयान को लेकर भाजपाइयों में खासा आक्रोश है. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पलटवार करते हुए कहा कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. दरअसल, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बजरंग दल को उग्रवादी संगठन कहते हुए झारखंड में संगठन पर बैन लगाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें-Dumka News: बीजेपी के सचिवालय घेराव कार्यक्रम पर इरफान अंसारी- 'मैं सरकार से मांग करूंगा एकदम हड्डी तोड़ दीजिए इन लोग का'
जामताड़ा विधायक के बयान से भाजपाइयों में आक्रोशः जामताड़ा विधायक द्वारा दिए गए बयान को लेकर जामताड़ा के भाजपाइयों में आक्रोश है. भाजपाइयों ने विधायक इरफान के बयान पर काफी विरोध जताया है. इस संबंध में पूर्व कृषि मंत्री सह भाजपा नेता सत्यानंद झा बाटुल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता सत्यानंद झा बाटुल ने कहा कि विधायक इरफान अंसारी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उन्होंने कहा कि विधायक को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, तब किसी संगठन को लेकर कोई बयान देना चाहिए. सत्यानंद झा ने कहा कि बजरंग दल एक सामाजिक और देश हित का संगठन है. विधायक इरफान को पहले अपने बारे में सोचना चाहिए कि आज तक उन्होंने कभी उग्रवादी संगठन के बारे में कभी नहीं बोला.
शिलान्यास समारोह में विधायक ने दिया था बयानः दरअसल, विधायक इरफान अंसारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक के शिलान्यास समारोह के दौरान यह बयान दिया था. विधायक ने समारोह में कहा था कि वे मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर बजरंग दल पर झारखंड में बैन लगाने की मांग करेंगे. वहीं विधायक के इस बयान को लेकर भाजपा के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं में भी काफी रोष है.
बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते है विधायकः गौरतलब हो कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर अपने बयान को लेकर विधायक सुर्खियों में हैं. विधायक इरफान अंसारी द्वारा बजरंग दल को एक उग्रवादी संगठन बताते हुए झारखंड में संगठन पर बैन लगाए जाने की मांग की गई है. इस बयान पर जामताड़ा में राजनीति गरमा गई है.

देखें वीडियो

जामताड़ा: बजरंग दल संगठन को लेकर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी द्वारा दिए गए बयान को लेकर जिले की राजनीति गर्मा गई है. जामताड़ा विधायक के बयान को लेकर भाजपाइयों में खासा आक्रोश है. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पलटवार करते हुए कहा कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. दरअसल, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बजरंग दल को उग्रवादी संगठन कहते हुए झारखंड में संगठन पर बैन लगाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें-Dumka News: बीजेपी के सचिवालय घेराव कार्यक्रम पर इरफान अंसारी- 'मैं सरकार से मांग करूंगा एकदम हड्डी तोड़ दीजिए इन लोग का'
जामताड़ा विधायक के बयान से भाजपाइयों में आक्रोशः जामताड़ा विधायक द्वारा दिए गए बयान को लेकर जामताड़ा के भाजपाइयों में आक्रोश है. भाजपाइयों ने विधायक इरफान के बयान पर काफी विरोध जताया है. इस संबंध में पूर्व कृषि मंत्री सह भाजपा नेता सत्यानंद झा बाटुल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता सत्यानंद झा बाटुल ने कहा कि विधायक इरफान अंसारी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उन्होंने कहा कि विधायक को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, तब किसी संगठन को लेकर कोई बयान देना चाहिए. सत्यानंद झा ने कहा कि बजरंग दल एक सामाजिक और देश हित का संगठन है. विधायक इरफान को पहले अपने बारे में सोचना चाहिए कि आज तक उन्होंने कभी उग्रवादी संगठन के बारे में कभी नहीं बोला.
शिलान्यास समारोह में विधायक ने दिया था बयानः दरअसल, विधायक इरफान अंसारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक के शिलान्यास समारोह के दौरान यह बयान दिया था. विधायक ने समारोह में कहा था कि वे मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर बजरंग दल पर झारखंड में बैन लगाने की मांग करेंगे. वहीं विधायक के इस बयान को लेकर भाजपा के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं में भी काफी रोष है.
बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते है विधायकः गौरतलब हो कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर अपने बयान को लेकर विधायक सुर्खियों में हैं. विधायक इरफान अंसारी द्वारा बजरंग दल को एक उग्रवादी संगठन बताते हुए झारखंड में संगठन पर बैन लगाए जाने की मांग की गई है. इस बयान पर जामताड़ा में राजनीति गरमा गई है.

Last Updated : May 6, 2023, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.