जामताडा: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियों में हैंं. इरफान अंसारी ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की गाल की तरह चिकनी सड़क बनाने का विवादित बयान दिया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, पीएम मोदी को पाकिस्तान जाने की दी सलाह
इरफान अंसारी का विवादित बयान: अपने बड़बोलेपन और विवादित बयान देकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इरफान अंसारी ने अभिनेत्री कंगना रनौत की गाल की तरह चिकनी सड़क बनाने का बयान दिया है. जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. विधायक ने कहा है कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र जामताड़ा के आदिवासी बहुल गांव में कंगना रनौत की गाल की तरह चिकनी सड़क बनाएंगे. इन सड़कों की स्वीकृति मुख्यमंत्री द्वारा दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का विवादित बयान, कहा- डरपोक पीएम चले जाएं US अपने दोस्त ट्रंप के पास
पहले भी कई बार दे चुके हैं विवादित बयान: 6 जनवरी को इरफान अंसारी ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी को हिंदुस्तान में डर लग रहा है. उनको पाकिस्तान चले जाना चाहिए. (PM Modi advised to go to Pakistan) पाकिस्तान में वह सुरक्षित रह पाएंगे. मैं उनको पाकिस्तान जाने के लिए टिकट दूंगा. इसके बाद 11 जनवरी को उन्होंने प्रधानमंत्री को झोला उठाकर यूएस जाने की नसीहत दी थी. उन्होंने कहा था कि ट्रंप उनका बहुत अच्छा दोस्त है और वहां प्रधानमंत्री सुरक्षित भी रहेंगे. उन्होंने पंजाब की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उनका काफिला 20 मिनट क्या रुक गया, उन्हें अपनी जान की चिंता सताने लगी.