जामताड़ाः जिला खनन पदाधिकारी ने सोमवार को अवैध रूप से नदी से बालू उठाव कर रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ा है. जांच में यह ट्रैक्टर जिला खनन पदाधिकारी का गाड़ी चलाने वाला चालक का निकला.
सोमवार को जामताड़ा थाना क्षेत्र के सतसाल अजय नदी घाट पर खुलेआम ट्रैक्टर से बालू का उठाव किया जा रहा था. इस बीच जिले के खनन पदाधिकारी ने छापामारी की. इस दौरान एक ट्रैक्टर अवैध रूप से नदी से बालू का उठाव करता मिला. जांच में पता चला कि पकड़ा गया ट्रैक्टर जिला खनन पदाधिकारी का गाड़ी चलाने वाला चालक का है. आरोप है कि जिला खनन पदाधिकारी जहां भी छापामारी करने जाते हैं, आरोपी इसकी सूचना पूर्व में ही अपने साथियों को दे देता था.
ये भी पढ़ें-टेरर फंडिंग के आरोपी को हाई कोर्ट ने राहत देने से किया इनकार, अदालत ने बुरदी नारायण की याचिका की खारिज
जिला खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलने पर छापामारी करने अजय नदी सतपाल घाट पर पहुंचे थे. जहां पर एक गाड़ी उन्होंने पकड़ा है, जिसे कार्रवाई के लिए थाने ले जा रहे हैं , बाकी सूचना मिल जाने के बाद भागने में सफल रहे . जिला खनन पदाधिकारी ने यह पूछे जाने पर कि पकड़ा गया ट्रैक्टर आपके चालक का है, इस पर उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही.
जिला खनन पदाधिकारी के गाड़ी चालक के बारे में बताया जाता है कि उसके पास 4 ट्रैक्टर हैं. वह ट्रैक्टर से बालू का अवैध उठाव कर तस्करी करता है. जिला खनन पदाधिकारी कहां जाते हैं कहां छापामारी करने वाले हैं. इसकी सूचना वह मोबाइल व्हाट्सएप के जरिए पहले से दूसरे लोगों को दे देता था.