जामताड़ा: जिला के पबिया में का राजकीय होम्योपैथिक औषधालय बदहाल हालत में है. औषधालय का भवन धूल फांक रहा है. लाखों की लागत से बनी इस बिल्डिंग में आज तक ना तो किसी की बहाली हुई और ना ही इसे शुरू किया जा सका है.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा कोर्ट के वरीय अघिवक्ता गणेश चंद्र चौधरी का निधन, अधिवक्ताओं में शोक की लहर
धूल फांक रहा लाखों की लागत से बना होम्योपैथिक औषधालय भवन
जामताड़ा के पबिया में लाखों रुपए की लागत से सरकारी राशि खर्च कर राजकीय होम्योपैथिक औषधालय भवन का निर्माण कराया गया. पर आज तक वर्षों बीतने के बाद भी यह चालू नहीं हो पाया है. भवन में ताला लटका हुआ है. देखरेख के अभाव में भवन की स्थिति भी जर्जर होने लगी है, खिड़की दरवाजे टूटने लगे हैं.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से यह भवन बना है, तब से यह बंद पड़ा हुआ है. आज तक यह चालू नहीं हो पाया. इसमें सिर्फ सरकारी राशि का दुरुपयोग हुआ है. स्थानीय लोग कहते हैं कि अगर इन पैसों को किसी दूसरे काम में गरीब के हित में खर्च किया जाता तो कुछ काम होता.
पबिया में लाखों रुपया खर्च कर राजकीय होम्योपैथिक औषधालय भवन का निर्माण इस उद्देश्य कराया गया था कि होम्योपैथिक चिकित्सा के तहत लोगों का इलाज होगा. लेकिन इसकी पूर्ति आज तक नहीं हुई और ना ही लोगों को इसका लाभ मिला.