जामताड़ा: जिले में 18 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी पूरी तैयारी में जुट गई है. कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने को लेकर पार्टी जोर-शोर से तैयारी में लगी है. पूरे शहर को पोस्टर, पार्टी के झंडे और बैनर से पाट दिया गया है.
जामताड़ा के बेना काली मंदिर मैदान में कार्यक्रम का आयोजन होना है. जहां से अमित शाह जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में सभा को भव्य रूप देने और ऐतिहासिक बनाने को को लेकर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. बीजेपी के नेता लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा ले रहे हैं. प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जा रही है.
एसपी और एडीजी मुरारी लाल मीणा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जायजा लेने रांची से जामताड़ा पहुंचे मुरारी लाल मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए जा रहे प्रशासनिक तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे.
ये भी पढ़ें: अनफिट और अपराध रोकने में नाकाबिल थानेदार हटेंगे, जोनल डीआइजी और एसपी बनाएंगे रिपोर्ट कार्ड
बता दें कि 18 सितंबर को संथाल परगना के जामताड़ा से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह एक विशाल जनसभा को संबोधित कर जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे. जिसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता कार्यक्रम को सफल और ऐतिहासिक बनाने को लेकर पूरी तैयारी में लगे हुए हैं.