जामताड़ा: कोरोना का नया स्ट्रेन विदेश में पाए जाने के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग के महामारी विभाग की टीम पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है. यूके से 2 व्यक्ति के आने के बाद टीम रेस हो गई है.
महामारी विभाग की टीम अलर्ट
विदेशों में कोरोना का नया स्ट्रेन पाए जाने के बाद जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग के महामारी विभाग की टीम पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. विदेशों से आने वाले खासकर यूके, अमेरिका से आने वाले व्यक्तियों और यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
यूके से जामताड़ा पहुंचे 2 शख्स
जानकारी के अनुसार, जामताड़ा में अब तक यूके से 2 व्यक्ति पहुंचे हैं. जो जामताड़ा कोर्ट रोड के रहने वाले पति पत्नी बताये गये हैं. बताया जा रहा है कि दोनों के यूके से जामताड़ा पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम रेस हो गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों के जामताड़ा पहुंचने के बाद उनका सैंपल लेकर rt-pcr जांच के लिए भेजा. जांच में दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के महामारी विभाग की टीम की ओर से उन्हें निगरानी में रखा गया है.
राज्य सरकार ने जिनोमिक सर्विलेंस करने का दिया आदेश
बताया जाता है कि यूके से जामताड़ा आए दोनों व्यक्तियों के जिनोमिक सर्विलेंस जांच करने का स्वास्थ्य विभाग को आदेश प्राप्त हुआ है. कोरोना के नए स्ट्रेन और जामताड़ा पहुंचे यूके से आए दो व्यक्तियों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने बताया कि कोरोना का नया स्ट्रेन विदेशों में पाया जा रहा है. इसे देखते हुए जामताड़ा की स्वास्थ्य विभाग महामारी टीम सतर्क है. उन्होंने बताया कि जामताड़ा में 2 व्यक्ति यूके से पहुंचे हैं, जिनकी rt-pcr जांच की गई. इसमें दोनों लोग नेगेटिव पाए गए हैं और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है.