जामताड़ा: जंगली हाथियों के झुंड ने नारायणपुर प्रखंड के बनखंजो गांव में जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों ने दादा-पोती को कुचलकर मार डाला है. साथ ही कई किसानों के फसल को नुकसान पहुंचाया है. वहीं हाथियों की मौजूदगी के कारण इलाके के ग्रामीण दहशत में हैं.
नारायणपुर में जंगली हाथियों ने दो लोगों को कुचलकर मार डालाः बताया जाता है कि जंगल में करीब 32 हाथियों का झुंड है, जो नारायणपुर प्रखंड के बनखंजो गांव के आसपास जंगल में डेरा जमाए हुए हैं. इस बात से अनजान दादा अपनी पोती को लेकर बनखंजो गांव से शाम के समय अपने ससुराल जा रहा था. इसी दौरान जंगली हाथियों ने दादा और पोती को कुचलकर मार डाला. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है.
हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशतः वहीं हाथी की मौजूदगी के कारण आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं. रात में कहीं हाथी उनके गांव में ना घुस जाए इस डर से ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं. वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाथी प्रभावित लोगों को मुआवजा देने और सुरक्षा करने की गुहार लगाई है.
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीः इधर, घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और हाथियों को आबादी वाले क्षेत्र से भगाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए मशाल और पटाखे का इस्तेमाल किया जा रहा है. मामले में डीएफओ से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है.