ETV Bharat / state

जामताड़ा में कोरोना संक्रमण का प्रभाव, गांधी मैदान सब्जी मार्केट में तब्दील

जामताड़ा में कोरोना के बढ़ते फेज टू संक्रमण के प्रभाव को नियंत्रण में लाने को लेकर प्रशासन ने ऐतिहासिक गांधी मैदान को फिलहाल सब्जी मार्केट के रूप में तब्दील किया है. साथ ही अन्य कदम उठाए जा रहे हैं.

ghandhi maidan transformed into vegetable market in jamtara
गांधी मैदान को सब्जी मार्केट में किया गया तब्दील
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 12:24 PM IST

जामताडा: जिले में कोरोना के बढ़ते फेज टू संक्रमण के प्रभाव को नियंत्रण में लाने को लेकर प्रशासन ने ऐतिहासिक गांधी मैदान को फिलहाल सब्जी मार्केट में तब्दील किया है. अब यहां सब्जी मार्केट लगाया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का काफी ख्याल रखा जा रहा. भीड़भाड़ ना हो इसलिए दूर-दूर सब्जी दुकानें लगाई जा रहीं हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड: सिर्फ 10 दिन में मिले 50 हजार नए मरीज, यही रफ्तार रही तो जून तक हो जाएंगे कोरोना के 5 लाख केस


क्या कहते हैं सब्जी विक्रेता

यहां खुले आसमान में तेज धूप के नीचे सब्जी विक्रेता गांव देहात से सब्जी बेचने ये सोचकर आते हैं कि इस कोरोना काल में कुछ आमदनी हो जाए लेकिन कोरोना का असर इतना है कि लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं, जिससे इनकी बिक्री पर असर पड़ रहा है. विक्रेताओं का कहना है कि लॉकडाउन में काफी परेशानी बढ़ गई है.

खरीदारी करने लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिससे आमदनी नहीं हो पा रही है. कोरोना फेज टू संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाने का फैसला लिया है और इसके तहत गाइडलाइन जारी की गई है, जिसका व्यापक असर जामताड़ा में देखने को मिल रहा है. लगाए गये लॉकडाउन और सरकार की ओर से मनाए जा रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अच्छे से पालन लोग कर रहे हैं. जामताड़ा बाजार पूरी तरह से बंद है. इक्के-दुक्के लोग ही बाजार में नजर आ रहे हैं.

क्या बोले सीपीआईएम नेता

कोरोना फेज टू संक्रमण का प्रभाव फैलने के पीछे केंद्र और राज्य सरकार की ओर से समय रहते व्यवस्था नहीं करने का आरोप सीपीआईएम नेता ने लगाया है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार दोनों को जिम्मेदार ठहराया है. सीपीआई नेता सुरजीत सिन्हा ने कहा है कि कोरोना के पहले संक्रमण के प्रभाव के बाद केंद्र और राज्य सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस नीति और व्यवस्था बनाने पर ध्यान नहीं दिया. नतीजा आज कोरोना फेज टू काफी फैल रहा है और जनता भुगत रही है.

जामताडा: जिले में कोरोना के बढ़ते फेज टू संक्रमण के प्रभाव को नियंत्रण में लाने को लेकर प्रशासन ने ऐतिहासिक गांधी मैदान को फिलहाल सब्जी मार्केट में तब्दील किया है. अब यहां सब्जी मार्केट लगाया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का काफी ख्याल रखा जा रहा. भीड़भाड़ ना हो इसलिए दूर-दूर सब्जी दुकानें लगाई जा रहीं हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड: सिर्फ 10 दिन में मिले 50 हजार नए मरीज, यही रफ्तार रही तो जून तक हो जाएंगे कोरोना के 5 लाख केस


क्या कहते हैं सब्जी विक्रेता

यहां खुले आसमान में तेज धूप के नीचे सब्जी विक्रेता गांव देहात से सब्जी बेचने ये सोचकर आते हैं कि इस कोरोना काल में कुछ आमदनी हो जाए लेकिन कोरोना का असर इतना है कि लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं, जिससे इनकी बिक्री पर असर पड़ रहा है. विक्रेताओं का कहना है कि लॉकडाउन में काफी परेशानी बढ़ गई है.

खरीदारी करने लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिससे आमदनी नहीं हो पा रही है. कोरोना फेज टू संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाने का फैसला लिया है और इसके तहत गाइडलाइन जारी की गई है, जिसका व्यापक असर जामताड़ा में देखने को मिल रहा है. लगाए गये लॉकडाउन और सरकार की ओर से मनाए जा रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अच्छे से पालन लोग कर रहे हैं. जामताड़ा बाजार पूरी तरह से बंद है. इक्के-दुक्के लोग ही बाजार में नजर आ रहे हैं.

क्या बोले सीपीआईएम नेता

कोरोना फेज टू संक्रमण का प्रभाव फैलने के पीछे केंद्र और राज्य सरकार की ओर से समय रहते व्यवस्था नहीं करने का आरोप सीपीआईएम नेता ने लगाया है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार दोनों को जिम्मेदार ठहराया है. सीपीआई नेता सुरजीत सिन्हा ने कहा है कि कोरोना के पहले संक्रमण के प्रभाव के बाद केंद्र और राज्य सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस नीति और व्यवस्था बनाने पर ध्यान नहीं दिया. नतीजा आज कोरोना फेज टू काफी फैल रहा है और जनता भुगत रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.