ETV Bharat / state

जामताड़ाः उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में पुरानी शराब को किया नष्ट - शराब को नष्ट

जामताड़ा उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में पुरानी और नहीं बिकने वाली शराब को नष्ट कर जमींदोज कर दिया. कड़ी सुरक्षा और दंडाधिकारी की उपस्थिति में विभाग ने नहीं पीने योग्य शराब को नष्ट कर दिया.

शराब को नष्ट कर जमींदोज किया गया
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 3:59 PM IST

जामताड़ाः जिले के उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में एक्सपायरी शराब को नष्ट कर दिया है. विभाग ने भारी मात्रा में पुरानी और नहीं बिकने वाली शराब को नष्ट कर जमींदोज कर दिया. ऐसे शराब जो पीने योग्य नहीं थे, जिसका रजिस्ट्रेशन फेल हो चुका था और जो बिक नहीं पाया था, वैसे सारे शराब को नष्ट किया गया.

देखें पूरी खबर


रजिस्ट्रेशन फेल शराब बोतलों को पेटी सहित किया नष्ट
कड़ी सुरक्षा और दंडाधिकारी की उपस्थिति में उत्पाद विभाग द्वारा वैसे शराब जिसका रजिस्ट्रेशन फेल हो चुका था, जो बिक नहीं पाया था और पीने योग्य नहीं था वैसे सभी शराब बोतलों को पेटी सहित नष्ट कर दिया गया. उत्पाद अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी शराब को नष्ट करने का आदेश था. जिसके तहत 663 पेटी बियर 377 देसी शराब जो 5593 लीटर और 3794 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया.

जामताड़ाः जिले के उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में एक्सपायरी शराब को नष्ट कर दिया है. विभाग ने भारी मात्रा में पुरानी और नहीं बिकने वाली शराब को नष्ट कर जमींदोज कर दिया. ऐसे शराब जो पीने योग्य नहीं थे, जिसका रजिस्ट्रेशन फेल हो चुका था और जो बिक नहीं पाया था, वैसे सारे शराब को नष्ट किया गया.

देखें पूरी खबर


रजिस्ट्रेशन फेल शराब बोतलों को पेटी सहित किया नष्ट
कड़ी सुरक्षा और दंडाधिकारी की उपस्थिति में उत्पाद विभाग द्वारा वैसे शराब जिसका रजिस्ट्रेशन फेल हो चुका था, जो बिक नहीं पाया था और पीने योग्य नहीं था वैसे सभी शराब बोतलों को पेटी सहित नष्ट कर दिया गया. उत्पाद अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी शराब को नष्ट करने का आदेश था. जिसके तहत 663 पेटी बियर 377 देसी शराब जो 5593 लीटर और 3794 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया.

Intro:जामताड़ा उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में पुरानी और नहीं बिकने वाली शराब को नष्ट कर जमीन दोज कर दिया। ऐसे शराब जो पीने योग्य नहीं था। जिसका रजिस्ट्रेशन फेल हो चुका था और जो बिक नहीं पाया था। वैसे सारे शराब को नष्ट किया गया।


Body:कड़ी सुरक्षा और दंडाधिकारी की उपस्थिति में उत्पाद विभाग द्वारा वैसे शराब जिसका रजिस्ट्रेशन फ़ेल हो चुका था ।जो बिक नहीं पाया था ।और जो पीने योग्य नहीं था ।वैसे सभी शराब बोतलों को पेटी सहित नष्ट कर दिया गया ।उत्पाद अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी शराब जो पीने योग्य नहीं था जिसका रजिस्ट्रेशन फेल हो चुका था और जो बिकने योग्य नहीं था वैसे शराब को नष्ट करने का आदेश था ।जिसके तहत 663 पेटी बियर 377 देशी शराब जो 5593 लीटर और 3794 बलक लिटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया ।
बाईट उत्पाद अधीक्षक जामताड़ा


Conclusion:आपको बता दें कि झारखंड सरकार शराब बेचने का कुछ दिन ठेका अपने ले रखा था। बाद में पुनः सरकार ने शराब बेचने का टेंडर किया। इतने भारी मात्रा में शराब का नहीं बिकना और नष्ट किया जाना कहीं नहीं कहीं सवालिया निशान खड़ा करता है ।

संजय तिवारी ईटीवी भारत जामताड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.