जामताड़ाः दुमका रोड स्थित दुर्गा मंदिर में 35 साल से दुर्गा पूजा काफी श्रद्धा और भक्ति पूर्ण माहौल में मनाया जाता है. श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगते हैं. इस बार भी सरकार की ओर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है.
कोविड-19 गाइडलाइन का हो रहा पालन
इस वर्ष कोविड-19 के चलते मंदिर में भीड़-भाड़ ना हो, इसके लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है. वहीं, पंडाल में भीड़-भाड़ ना हो इसके लिए महिला और पुरुष के लिए अलग लाइन की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- RIMS ने की कोरोना के 1.5 लाख नमूनों की जांच पूरी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी बधाई
कमिटी के व्यवस्थापक और सदस्य ने दी जानकारी
दुर्गा मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक और सदस्य रवि दुबे ने बताया कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मां दुर्गा के पंडाल का निर्माण कराया गया है. वहीं, आसपास मेला नहीं लगने दिया गया है. पंडाल के अंदर भीड़-भाड़ ना हो इसके लिए महिला-पुरुष की अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.