जामताड़ा: दुमका लोकसभा के बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने लोकसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की और अपने किए जा रहे विकास कार्यों को गिनाया. इस मौके पर कई मुद्दों पर राज्य सरकार पर भी निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें- सांसद समाधान केंद्र लापता, ढूंढ रहे जामताड़ा के लोग
दुमका लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान लोगों से किए गए वादों को पूरा करने की बात दोहराई है. सांसद सुनील सोरेन ने कहा है कि दुमका से जामताड़ा रेलवे लाइन जोड़ने का वादा क्षेत्र के लोगों से किया गया था, जिसके सर्वे का काम शुरू हो गया है और आने वाले समय में ये क्षेत्र रेलवे लाइन से जुड़ जाएगा.
खेल के क्षेत्र में भी होगा विकास
सांसद सुनील सोरेन ने बताया कि रेलवे लाइन जोड़ने का काम शुरू होने के साथ-साथ खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार के खेल मंत्री से मिले हैं और क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए भी उन्होंने काम करने की पहल की है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के जितने भी पर्यटन के क्षेत्र हैं दुमका-जामताड़ा ने अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए भी पहल की है.
दुमका हाई कोर्ट बेंच की होगी स्थापना
सांसद सुनील सोरेन ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान कहा कि दुमका में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना के लिए भी उन्होंने प्रयास किया है और जल्द ही दुमका में हाई कोर्ट बेंच बनेगा. इसके अलावा जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी फिर से सांसद समाधान केंद्र शुरू करेंगे. लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद सांसद सोरेन ने जामताड़ा विधानसभा में लोगों की समस्या को सुनने और उनके निदान के लिए सांसद समाधान खोला था. लेकिन फिलहाल सांसद समाधान केंद्र नहीं है. इस बारे में जब सांसद जी से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि दुमका में सांसद समाधान जैसे चल रहा है, उसी तरह जामताड़ा में भी सांसद समाधान केंद्र खोलेंगे.
इसे भी पढ़ें- सुनील सोरेन ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से की मुलाकात, झारखंड में टूरिस्ट सर्किट बनाने की मांग
हेमंत सरकार पर साधा निशाना
सांसद सुनिल सोरेन ने हेमंत सरकार और उनके परिवार पर निशाना साधा. सांसद ने कहा कि वर्तमान सरकार में संथाल परगना में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है. सोरेन परिवार पर हिस्सा बांटकर बालू खनिज संपदा लूटने आरोप लगाया.