जामताड़ा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के मोहड़ा गांव में एक शराबी बेटे ने अपने माता-पिता को घसीट-घसीटकर पीटा और मारकर घायल कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने शराबी बेटे अरुण टुडू को घेरकर रखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शराबी बेटे अरुण को पकड़ कर थाना ले गई.
ये भी पढ़ें-सीएम सोरेन ने पीएम को लिखा पत्र, कहा-पैसे काटने के तरीके से हूं आहत, राज्य के हक से कराया अवगत
अपनी पत्नी को वापस से लाने की कर रहा था जिद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शराबी बेटा शराब में हमेशा डूबा रहता था. घटना के दिन अपने मां-बाप से वह अपनी मायके गई पत्नी को वापस लाने की जिद कर रहा था, जिसे उसके मां-बाप ने मना कर दिया. इसी बात पर बेटे ने अपने मां-बाप से बुरी तरह से मारपीट करना शुरू कर दिया और घसीट घसीट कर कर मारपीट की.
अरुण टुडू की मां चुड़की हेम्ब्रम ने बताया कि अरुण की पत्नी मायके चली गई है, जिसे लाने के लिए वह अपने ससुराल जाने को कह रहा था. मना करने पर उनके शराबी बेटे ने यह हरकत की. शराबी बेटा आए दिन दोनों माता-पिता को मारता था. मां का कहना था कि बेटा जितना भी मारे पीटे, लेकिन उसकी पत्नी को लाने नहीं जाएंगे. वहीं, एक बेटे के मां बाप को बुरी तरह से मारपीट कर घायल किये जाने की घटना गांव में ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीण ऐसे बेटे को सामाजिक बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं. फिलहाल, इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है.