जामताड़ाः शहर में एक चिकित्सक को मास्क लगाने को कहना महंगा पड़ गया. मरीज के परिजनों ने चिकित्सक को पीट दिया. सदर अस्पताल का है. घटना के बारे में बताया जाता है कि सदर अस्पताल में डॉ डीके मुंशी ड्यूटी पर थे. बुधवार को मरीज के साथ दिखाने के लिए परिजन अस्पताल पहुंचे थे.
डॉक्टर ने मरीज के साथ आए परिजन को मास्क नहीं लगाए जाने पर मास्त लगाने को कहा. किसी बात पर परिजन उत्तेजित हो गए और डॉक्टर से मारपीट करने लगे. अस्पताल के अन्य कर्मियों ने आकर बीच बचाव किया. इस घटना की पूरी वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ेंः JMM ने बोला बीजेपी पर हमला, लगाए भ्रष्टाचार के कई आरोप
चिकित्सक डॉ डीके मुंशी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वे ड्यूटी पर थे और एक महिला मरीज को दिखाने को लेकर कुछ परिजन पहुंचे थे. महिला मरीज को देखने के लिए बैठने को कहा और उसके साथ आए परिजन मास्क नहीं लगाए थे. मैंने मास्क लगाने को कहा. इसी बात पर परिजन उत्तेजित हो गए और उनके साथ मारपीट करने लगे.
आईएमए ने घटना की निंदा की
सदर अस्पताल के चिकित्सक के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर आईएमए और झांसा के अधिकारियों ने बैठक की .बैठक में घटना की तीव्र निंदा की और दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए चिकित्सक एवं मरीज को सदर अस्पताल में सुरक्षा देने की मांग जिला प्रशासन से की है. अस्पताल में चिकित्सक अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. अब मास्क लगाने की बात कहे जाने पर अगर चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना हो जाए तो ऐसे में चिकित्सक अस्पताल में कैसे ड्यूटी करेंगे. उनकी सुरक्षा की क्या गारंटी रहेगी यह सवालिया निशान लगने लगा है.