जामताड़ा: जिला खनन प्राधिकार प्रबंधकीय समिति की बैठक में जिले में खनन प्रभावित क्षेत्रों में लगभग एक करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई. डीसी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला के खनन प्रभावित क्षेत्रों में योजनाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया.
ये भी पढ़ें-प्रशासन की फेल हुई जांच की गाड़ी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी
पेयजल स्वास्थ्य कौशल संबंधी योजनाओं की स्वीकृति
इस बैठक में जिला में होने वाले खनन से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में योजना के अनुसार राशि खर्च करने का फैसला लिया गया. प्रत्यक्ष रूप से खनन प्रभावित होने वाले क्षेत्र में मुख्य रूप से पेयजल स्वास्थ्य कौशल संबंधी योजनाओं को प्राथमिकता के तहत स्वीकृति प्रदान करने का फैसला लिया गया है.
डीसी गणेश कुमार ने बैठक में लिए गए फैसले के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि डीएमएफटी फंड से जिले में खनन से होने वाले प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित क्षेत्रों को योजना के अनुसार स्वीकृति प्रदान की गई है. इसमें पेयजल स्वास्थ्य संबंधी योजना को प्राथमिकता दी गयी है.
बता दें कि जामताड़ा जिला में काफी संख्या में पत्थर माइंस का काम किया जाता है, जिसमें आसपास के लोगों काफी प्रभावित होना पड़ता है. खनन विभाग ने जिला में हो रहे खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास के लिए जिला खनन प्राधिकार प्रबंध समिति का गठन किया गया है, जिससे खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास का काम किया जाना है.