जामताड़ा: झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य के 13 अनुसूचित जिलों में हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी तरह से अवैध करार दे दिया है. इस फैसले के बाद जामताड़ा में प्रभावित हाई स्कूल शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक इरफान अंसारी से मिला और इंसाफ दिलाने की मांग की.
ये भी पढ़ें-बीच बाजार अपराधी ने बमबाजी कर लहराया पिस्टल, पुलिस ने दबोचा
भाजपा सरकार पर आरोप
झारखंड हाई कोर्ट ने 13 अनुसूचित जिलों के हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी तरह से अवैध करार दिए जाने के फैसले के पीछे के परिणाम को लेकर विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया. विधायक ने कहा कि यह भाजपा सरकार की गलत नीति का परिणाम है, जिसे इन शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है. विधायक ने कहा कि सरकार इन शिक्षकों के साथ खड़ी है और इनके साथ हर संभव इंसाफ दिलाने का काम करेंगे.
नौकरी सुरक्षित करने का प्रयास
झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य के 13 अनुसूचित जिलों में हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला दिया है, जिसमें जामताड़ा जिले के 250 शिक्षक हैं. इनकी नियुक्ति की गई है, लेकिन नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है. अपनी नौकरी सुरक्षित करने को लेकर वो पूरी तरह से प्रयासरत हैं.