जामताड़ा: जिला में शुक्रवार को जिला समाहरणालय के सभागार भवन में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रखंड के विकास पदाधिकारी सहित संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारी में भाग लिया. बैठक में डीसी ने सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सप्ताह में 2 दिन क्षेत्र भ्रमण करने का आवश्यक निर्देश दिया. ताकि आम जनता का भरोसा प्रशासन पर बढ़ सके.
विकास योजनाओं की गई समीक्षा
बैठक में जिले अंतर्गत संचालित कल्याणकारी योजनाओं तथा विकास की योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को समाज कल्याण, कल्याण, सांख्यिकी विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर जन्म मृत्यु के आंकड़ों को अद्यतन रखने का निर्देश दिया.
बैनर पोस्टर का करें प्रयोग
उपायुक्त ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जन्म मृत्यु के निबंधन के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रचार प्रसार करें. साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों प्रखंड, सामुदायिक भावनों, पंचायत भवनों में दीवार लेखन कराएं और बैनर पोस्टर का भी प्रयोग करें.
पढ़ें - वायुसेना की मुस्तैदी से 'सहमा' चीन, वापस खींचे कदम : भदौरिया
छूटे हुए किसान का निबंधन करवाएं
बैठक में धान अधिप्राप्ति योजना अंतर्गत विभागीय निर्देशानुसार 15 नवंबर तक छूटे हुए किसानों का निबंधन कराए जाने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. ताकि अधिक से अधिक संख्या में किसान निबंधन कराएं.
स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश
झारखंड खाद्य सुरक्षा अधिनियम स्कीम के तहत वर्तमान में ग्रीन कार्ड बनाने के लिए प्राप्त आवेदनों का सत्यापन और प्रकाशन से संबंधित भी समीक्षा की गई, जिसमें मुख्य रुप से जन वितरण प्रणाली के डीलर के अंतर्गत गठित सतर्कता समिति के सदस्यों की ओर से सत्यापन पंचायत सचिव के माध्यम से करते हुए निर्धारित समय सीमा तक कराने के लिए निर्देश दिया गया. और उसकी प्रकाशन का भी निर्धारित सीमा तक कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नगर में आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाइट लगाएं. ताकि अंधेरा ना लगे.